ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिद्धार्थ शुक्ला को देर रात सीने में दर्द की हुई थी शिकायत- मुंबई पुलिस सूत्र

टेलीविजन अभिनेता और बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक के कारण 40 वर्ष की उम्र में मौत हो गयी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीवी अभिनेता और बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का 2 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. जिसके बाद उनकी बॉडी का कूपर हॉस्पिटल में ही पोस्टमार्टम किया गया. ऐसे में मुंबई पुलिस के सूत्रों से खबर मिली है कि मौत की ठोस वजह जानने के लिए उनकी बॉडी का केमिकल एनालिसिस किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोने के बाद सीने में दर्द की थी शिकायत

मुंबई पुलिस के सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली कि अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला को बीती रात करीब साढ़े तीन बजे बेचैनी महसूस हुई. उनके सीने में दर्द था, उन्होंने घर वालों को इसकी सूचना दी और ठंडा पानी मांगा. पानी पीने के बाद वो सो गये.

सुबह फिर उन्हें सीने में दर्द हुआ, उन्होंने फिर ठंडा पानी मांगा. उसके बाद उनके परिवार वालों ने अपने फैमिली डॉक्टर को फोन किया. पानी पीते-पीते वो अचानक बेहोश हो गये. जब डॉक्टर पहुंचे तो उन्होंने नब्ज की जांच की और परिवार के सदस्यों से कहा कि वो सिद्धार्थ को तुरंत हॉस्पिटल ले जाएं. लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने कहा कि, सिद्धार्थ शुक्ला की पहले ही मौत हो चुकी है.

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से शोक संवेदनाएं आ रही हैं.रितेश देशमुख, युविका चौधरी, नेहा धुपिया, विकी कौशल व कई अन्य celebrities ने सिद्धार्थ की मौत पर शोक व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×