ADVERTISEMENTREMOVE AD

बप्पी लाहिड़ी के निधन पर PM मोदी ने जताया शोक, अजय देवगन-अक्षय ने भी किया याद

बप्पी लाहिड़ी काफी वक्त से बीमार चल रहे थे, पिछले साल कोरोना की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड के मशहूर गयाक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) का 69 साल की उम्र में मुंबई के क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में निधन हो गया है. बप्पी लाहिड़ी के निधन से पूरे देश के लोग शोक में हैं. उनके निधन के बाद लोग उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने सिंगर के निधन पर संवेदना जताते हुए ट्टीट किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिल्पब कुमार देब ने ट्वीट करते हुए लिखा -

महान संगीतकार बप्पी लाहिड़ी जी के निधन से अत्यंत दुखी हूं. उन्होंने डिस्को से भारत का परिचय कराया और भारतीय संगीत में क्रांति ला दी. उनका संगीत हमेशा हमारे दिलों में रहेगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ओम शांति!

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि महान गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. उनके निधन से भारतीय संगीत की दुनिया में एक बड़ा खालीपन आ गया है. बप्पी दा को उनके गायन और जीवंत स्वभाव के लिए याद किया जाएगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति!

एक्टर अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बप्पी दा व्यक्तिगत रूप से बहुत प्यारे थे लेकिन उनके संगीत में एक धार थी. ओम शांति दादा...आपकी कमी खलेगी.

केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने लिखा कि एक लीजेंड शांति में रहते हैं. लोकप्रिय संगीतकार और गायक बप्पी लाहिड़ी जी के निधन से गहरा दुख हुआ है. उनके परिवार, प्रशंसकों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति!

लेखक गौतम चिंतामणि ने लिखा कि बप्पी लाहिड़ी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. एक आईकॉन और लीजेंड बप्पी दा ने अपने गानों से मूड, मेलोडी और अरेंजमेंट का एक सफल संतुलन बनाया.

कभी अलविदा ना कहना...ओम शांति.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक्टर अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा कि आज हमने म्यूजिक इंडस्ट्री का एक और रत्न खो दिया...बप्पी दा, आपकी आवाज मेरे सहित लाखों लोगों के लिए डांस करने की वजह थी. आपने अपने गानों के माध्यम से जो भी खुशियां लाईं, उसके लिए धन्यवाद. परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. ओम शांति.

इंडियन क्रिकेटर युवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि महान संगीतकार बप्पी लाहिड़ी जी के निधन समाचार दुखद है. उन्हें उनकी मंत्रमुग्ध कर देने वाली संगीत रचनाओं के लिए याद किया जाएगा, जिन्हें हर उम्र के लोग पसंद करते हैं. परिवार को मेरी तरफ से संवेदनाएं. ओम शांति!

अशोक पंडित ने शोक जताते हुए ट्वीट किया

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×