ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑनलाइन क्लास के लिए सोनू सूद ने गांव में लगवाया मोबाइल टावर

लॉकडाउन में श्रमिकों को घर पहुंचाने वाले एक्टर सोनू सूद एक बार फिर मसीहा बने हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लॉकडाउन में श्रमिकों को घर पहुंचाने और दूर-दराज गांव में लोगों की मदद करने वाले एक्टर सोनू सूद एक बार फिर मसीहा बने हैं. सोनू ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर हरियाणा के मोरनी में मोबाइल टावर लगवाया है, ताकि बच्चों की ऑनलाइन क्लास में कोई रुकावट न आए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर पर लोगों की परेशानियां सुनने वाले सोनू सूद से एक शख्स ने मदद की गुहार लगाई थी. हरियाणा के पंचकूला जिले के मोरनी में बच्चों को मोबाइल सिग्नल के लिए पेड़ों पर चढ़ना पड़ रहा था. सूद ने मदद का भरोसा देते हुए कहा था कि एक हफ्ते के अंदर उनके गांव में मोबाइल टावर होगा.

“अपनी ऑनलाइन क्लास के लिए अब और पेड़ों पर नहीं चढ़ना होगा. आपके गांव को इस हफ्ते अपना खुद का मोबाइल टावर मिल जाएगा.”
सोनू सूद ने यूजर को जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा

द इंडियन एक्सप्रेस से सोनू सूद ने कहा, "बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और उन्हें अच्छे भविष्य का बराबर हक मिलना चाहिए. मुझे लगता है कि इस तरह की चुनौतियां किसी को भी बेहतर बनने से नहीं रोकनी चाहिए. ये मेरी खुशनसीबी है कि इस दूर दराज गांव में बच्चों की मदद के लिए मुझे टावर लगाने का सम्मान मिला. उन्हें अब मोबाइल सिग्नल के लिए पेड़ों पर नहीं चढ़ना होगा."

सोनू ने ये टावर अपने दोस्त और पीएचडी चैंबर, पंजाब के अध्यक्ष करण गिलहोत्रा के साथ मिलकर इंडस टावर और एयरटेल की मदद से लगवाया है. गिल्होत्रा ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "इसकी जानकारी होने के बाद, मैंने इंडल टावर्स और एयरटेल से बात की, जिन्होंने टावर इंस्टॉल करने में मदद की. उन्होंने एक सर्वे किया और इंस्टॉलेशन के लिए लोकेशन पता की."

सोनू सूद सोशल मीडिया के जरिए लगातार लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं. कुछ समय पहले उन्होंने आंध्र प्रदेश के एक परिवार को ट्रैक्टर गिफ्ट किया था. वहीं, लॉकडाउन में भी सोनू ने कई प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया था. मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए सूद ने बस से लेकर प्लेन तक का इंतजाम कर दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×