एक्टर और बीजेपी पंजाब से सांसद सनी देओल ने नए कृषि बिल को लेकर केंद्र सरकार का समर्थन किया था, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक, केंद्र सरकार ने देओल को 11 सुरक्षाकर्मियों के साथ Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है, जिसमें दो कमांडो शामिल हैं.
गुरदासपुर के सांसद देओल ने 6 दिसंबर को ट्विटर पर एक बयान पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मामले को केवल किसानों और सरकार के बीच रखा जाना चाहिए.
उन्होंने कहा था, “मेरी पूरी दुनिया से विनती है कि यह किसान और हमारी सरकार का मामला है. इसके बीच में कोई भी न आए क्योंकि दोनों आपस में बातचीत करके इसका हल निकालेंगे, मैं जानता हूं कई लोग इसका फायदा उठाना चाहते हैं और वो लोग अड़चन डाल रहे हैं. वह किसानों के बारे में बिलकुल नहीं सोच रहे हैं. उनका अपना ही खुद का कोई स्वार्थ हो सकता है. मैं अपनी पार्टी और किसानों के साथ हूं और हमेशा किसानों के साथ रहूंगा. हमारी सरकार ने हमेशा किसानों के भले के बारे में ही सोचा है और मुझे यकीन है कि सरकार उनके साथ बातचीत कर के सही नतीजे पर पहुंचेगी.”
धर्मेंद्र ने की थी सरकार से अपील
सनी देओल के पिता और एक्टर धर्मेंद्र ने भी सरकार से किसानों की समस्या हल करने की अपील की है. कुछ दिनों पहले एक ट्वीट में धर्मेंद्र ने लिखा था, “मैं अपने किसान भाइयों की पीड़ा को देखकर बेहद दुखी हूं. सरकार को तेजी से समाधान करना चाहिए.”
पंजाब और हरियाणा से आए हजारों किसान पिछले करीब 20 दिनों से दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में प्रजर्शन कर रहे हैं. सिंधु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर किसान इस सर्द मौसम में भी डटे हुए हैं. सरकार और किसान नेताओं के बीच पांच दौर की बैठक हो चुकी है, लेकिन सभी बेनतीजा रहीं. गृहमंत्री अमित शाह के साथ 8 दिसंबर को हुई बैठक में भी समस्या का समाधान नहीं निकला. किसानों की मांग है कि कृषि कानून वापस लिए जाएं, वहीं सरकार इसमें संशोधन के लिए तैयार है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)