ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBI जांच पर सुशांत की बहन और अंकिता लोखंडे ने क्या कहा? 

महाराष्ट्र सरकार ने CBI जांच का विरोध किया. उन्होंने तर्क दिया कि मुंबई पुलिस CRPC के तहत जांच के लिए अधिकृत है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सीबीआई को सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच करने की अनुमित मिलने पर बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने खुशी जताई है. उन्होंने इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, "सीबीआई इट इज !!" उन्होंने इसे रक्षाबंधन का तोहफा बताया.

अपनी पोस्ट के साथ, उन्होंने इस सूचना को फ्लैश करने वाले एक न्यूज चैनल की स्क्रीन का स्नैपशॉट भी साझा किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वो पल आखिरकार आ गया: अंकिता

View this post on Instagram

Gratitude 🙏🏻 #sushantsinghrajput

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

वहीं सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी मामले की सीबीआई जांच कराने के लिए केंद्र सरकार के सहमति जताने पर खुशी व्यक्त की. उन्होंने इस बारे में आभार जताते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट किया, "जिस पल का हमें इंतजार था वह आखिरकार आ गया है."

केंद्र सरकार ने दिए सीबीआई जांच के आदेश

बुधवार को सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि बिहार सरकार द्वारा की गई उस सिफारिश को केन्द्र सरकार ने सैद्धांतिक रूप से स्वीकार कर लिया है जिसमें मामले की सीबीआई जांच का आदेश देने की बात कही गई है. केंद्र की ओर से पेश हुए मेहता ने जस्टिस हृषिकेश रॉय के सामने वह नोटिफिकेशन भी पेश किया, जिसके तहत शाम तक केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को जांच के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी.

सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में सभी पक्षों को अपने-अपने स्टैंड दर्ज करने के लिए तीन दिन का समय दिया है. साथ ही कोर्ट ने यह कहते हुए कि "हम जानना चाहते हैं कि मुंबई पुलिस ने अब तक क्या किया है", मुंबई पुलिस को अब तक की गई जांच के अपने रिकॉर्ड पेश करने का भी आदेश दिया . महाराष्ट्र सरकार के वकील ने सीबीआई जांच का विरोध किया. उन्होंने तर्क दिया कि मुंबई पुलिस सीआरपीसी के तहत जांच के लिए अधिकृत है.

बता दें कि सुशांत को 14 जून को मुंबई में उनके आवास पर लटका हुआ पाया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×