अपने कई टीवी सीरियल में सुशांत सिंह राजपूत को कास्ट करने वाली प्रोड्यूसर एकता कपूर ने FIR पर प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में एक FIR दर्ज कराई गई है, इसमें एकता कपूर का भी नाम है. ये मामला बुधवार की सुबह एक वकील सुधीर कुमार ओझा ने एकता कपूर, सलमान खान, करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला, भूषण कुमार और संजय लीला भंसाली के खिलाफ दायर किया.
ओझा ने आरोप लगाया है कि इन प्रमुख बॉलीवुड हस्तियों ने सुशांत को एक साजिश के तहत आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया, जो अपने आप में हत्या है.
'मैंने ही उसे लॉन्च किया था'
एकता ने सोशल मीडिया पर जवाब देते हुए लिखा, "सुशी को कास्ट न करने के लिए यह केस दर्ज करने के लिए धन्यवाद. जबकि वास्तव में मैंने ही उसे लॉन्च किया था. मैं इस बात से परेशान हूं कि विवाद कहां तक जा सकते हैं. कृपया परिवार और दोस्तों को शांति से शोक मनाने दें. सत्य की जीत होगी. इस पर भरोसा नहीं कर पा रही हूं."
वकील ओझा का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने न केवल बिहार, बल्कि पूरे देश के लोगों को आहत किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)