ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुशांत बिन पहला रक्षाबंधन, बहन ने लिखा- थाली सजी है, वो कलाई नहीं

रक्षा बंधन के त्योहार पर सुशांत को लेकर उनकी बहन ने लिखी भावुक कविता

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रक्षा बंधन के दिन हर बहन को इंतजार होता है कि उसका भाई आए और वो अपने भाई की कलाई में राखी बांधे. लेकिन एक ऐसी भी बहन है जिसका भाई अब किसी भी रक्षाबंधन में उसके पास राखी बंधवाने नहीं आएगा. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन का ये दर्द उनकी एक कविता में बयां हुआ. राखी के त्योहार पर उनकी बहन रानी ने अपने भाई को याद करते हुए लिखा कि, अब वो चेहरा नहीं है जिसकी आरती उतार सकूं...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून को उनके फ्लैट में हुई थी. उन्हें फंदे पर लटका हुआ पाया गया था. इस मामले में फिलहाल जांच जारी है. लेकिन सुशांत की मौत के बाद सबसे ज्यादा उनकी बहन सदमे में है. क्योंकि वो सुशांत से काफी ज्यादा क्लोज थीं. इसीलिए अब राखी के त्योहार पर उन्होंने अपने भाई को याद करते हुए लिखा,

“गुलशन मेरा बच्चा, आज मेरा दिन है, आज तुम्हारा दिन है. आज हमारा दिन है, आज राखी है. 35 साल बाद आज पहला अवसर है जब पूजा की थाली सजी है. आरती का दीया भी जल रहा है. हल्दी-चंदन का टीका भी है. मिठाई भी है. बस वो चेहरा नहीं है जिसकी आरती उतार सकूं. वो ललाट नहीं है जिस पर टीका सजा सकूं, वो कलाई नहीं है जिस पर राखी बांध सकूं. वो मुंह नहीं है जिसे मीठा कर सकूं. वो माथा नहीं है जिसे चूम सकूं. वो भाई नहीं है जिसे गले लगा सकूं.”

सुशांत की बहन ने आगे लिखा, वर्षों पहले जब तुम आए थे तो जीवन जगमग हो उठा था. जब थे तो उजाला ही उजाला था. अब जब तुम नहीं हो तो मुझे समझ नहीं आता कि क्या करूं? तुम्हारे बगैर मुझे जीना नहीं आता. कभी सोचा नहीं कि ऐसा भी होगा. ये दिन होगा पर तुम नहीं होगे. ढेर सारी चीजें हमने साथ-साथ सीखी. तु्म्हारे बिना रहना मैं अकेले कैसे सीखूं. तुम्हीं कहो... हमेशा तुम्हारी, रानी दी...

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×