ADVERTISEMENTREMOVE AD

Swara Bhaskar की शादी का अनोखा कार्ड लिखा- 'प्यार सबसे बड़ी क्रांति'

स्वरा भास्कर और फहाद 15-16 मार्च को दिल्ली में धूमधाम से शादी करेंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड एक्टर स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत 6 जनवरी 2023 को समाजवादी पार्टी नेता फहद अहमद से कोर्ट मैरिज की थी. अब दोनों रीति-रिवाज के साथ 15-16 मार्च को दिल्ली में धूमधाम से शादी करेंगे. स्वरा की फहद से मुलाकात 2019 में एक विरोध प्रदर्शन के समय हुई थी. स्वरा की शादी की तरह उनका शादी का कार्ड भी काफी सुर्खियों में है.

बता दें कि स्वरा ने एक वीडियो शेयर कर फैंस को अपनी लव स्टोरी के बारे में भी बताया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्वरा और फहद के इनविटेशन कार्ड में क्या लिखा है?

स्वरा भास्कर और फहद अहमद की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. होली के बाद शादी की रस्में भी शुरू हो जाएंगी. शादी के कार्ड में लिखा है,

"कभी-कभी आप किसी ऐसी चीज के लिए दूर-दूर तक खोज करते हैं जो आपके ठीक बगल में थी. हम प्यार की तलाश में थे, लेकिन पहले दोस्ती मिली. यह एक विरोध से शुरू हुआ, ये देश की हर राजनीतिक घटना के साथ आगे बढ़ता गया. अंधेरे के समय में, हमने उजाला पाया और एक दूसरे को नये नजरिये से देखने लगे. हमने नफरत के समय में प्यार पाया. हां, चिंता और अनिश्चितता और भय था, लेकिन विश्वास और आशा भी है."

आगे कार्ड में लिखा था, "हमसे जुड़ें और खुशियां शेयर करें, क्योंकि हम उस पागलपन का जश्न मना रहे हैं, जो 'हम' है. इस बसंत मार्च 2023 में दिल्ली में उत्सव है, जरूर आए."

0

इन्विटेशन कार्ड में कपल और उनकी बिल्ली अपनी खिड़की से धर्मनिरपेक्षता पर नारा लगाते हुए भारतीयों के एक बड़े हिस्से में देख रहें है. कला डिजाइन पर बैनरों में से एक में लिखा है, 'प्यार सबसे बड़ी क्रांति है'. तो वहीं बैकग्राउंड में दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का मूवी थियेटर चल रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×