ADVERTISEMENTREMOVE AD

टाइगर श्रॉफ ने उठाया 200 किलो वजन, शिल्पा शेट्टी बोलीं - बाप रे!

टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर एक जिम वीडियो शेयर किया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अपनी जबरदस्त फिटनेस को लेकर चर्चा में रहने वाले बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने एक बार फिर अपनी फिटनेस का एक बेहतरीन नमूना पेश किया. रविवार को टाइगर ने इंस्टाग्राम पर एक जिम वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में दिख रहा है कि वे बड़ी आसानी से 200 किलोग्राम वजन की वेटलिफ्टिंग कर रहे हैं. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "काफी समय बाद मैं खुद को इस हद तक ले गया...200 किलो...जब हाईस्कूल में था तो ये बहुत हल्का महसूस होता था."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यहां देखिए वीडियो :

इस पोस्ट को देखकर कई बॉलीवुड सितारों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की और टाइगर की हौसला अफजाई की. 'धड़क' के एक्टर ईशान खट्टर ने उन्हें 'सुपर ह्यूमन' कहा, जबकि शिल्पा शेट्टी, जो खुद एक फिटनेस आइकन हैं, ने पोस्ट पर कमेंट कर कहा - "बाप रे!".

डिनो मोरिया ने लिखा, "शानदार, मेरी राय में सबसे अच्छी एक्सरसाइज."

टाइगर श्रॉफ आने वाली एक्शन थ्रिलर 'वॉर' में ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगे. यशराज फिल्म्स के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में वाणी कपूर भी हैं. हाल ही 'वॉर' का टीजर सोशल मीडिया पर आया, जिसमें जबरदस्त एक्शन से भरपूर सीन्स है. इसमें ऋतिक और टाइगर को एक्शन करते हुए और हैरत भरे स्टंट करते हुए देखा जा सकता है. मांसपेशियों की जोर आजमाइश और एक-दूसरे को हराने के पक्के इरादे लिए ये दोनों एक्टर्स 'वॉर' में नजर आएंगे.

यहां देखिए टीजर -

‘वॉर’ में रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ को दुनिया भर के चार एक्शन डायरेक्टर्स ने ट्रेनिंग दी है. फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने एएनआई को बताया, “जब ऋतिक और टाइगर एक साथ हों, तो दर्शकों के लिए फिल्म से उम्मीदें बहुत बढ़ जाती हैं, और हम दर्शकों को बेमिसाल रोमांच और एक्शन का अनुभव देना चाहते हैं.”

आनंद ने बताया कि फिल्म के लिए चार एक्शन डायरेक्टर हैं- पॉल जेनिंग्स, फ्रांज स्पीलहॉस, सी यंग ऑह और परवेज शेख

ये भी पढ़ें - सेक्शन 375 क्या है? अक्षय-ऋचा की इसी नाम की फिल्म का ट्रेलर रिलीज

क्या दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ का ब्रेकअप हो गया है?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×