हर नई फिल्म के साथ एक्टर टाइगर श्रॉफ का रुतबा बॉलीवुड में बढ़ता जा रहा है. हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'बागी 3' का ओपनिंग वीकेंड शानदार रहा. फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों में 53.83 करोड़ की कमाई कर ली.
6 मार्च को रिलीज हुई 'बागी 3' ने पहले दिन फिल्म की 17.50 करोड़ रुपये की शानदार कमाई के बाद, दूसरे दिन सिर्फ 16.03 करोड़ ही कमाए. रविवार को फिल्म की कमाई बंपर 20.30 करोड़ रही.
फिल्म की रिलीज से पहले काफी चर्चा थी कि कोरोनावायरस के कहर के चलते इसकी कमाई पर असर हो सकता है, लेकिन बॉक्स ऑफिस के आंकड़े देखें तो लगता है कि टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म कोरोना के डर पर भारी पड़ी है.
हालांकि, करीब 100 करोड़ के बड़े बजट में बनी इस फिल्म को अभी और कमाई करनी है. वहीं, फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्म 'बागी 2' के ओपनिंग वीकेंड (73.10 करोड़ रुपये) से भी इसका कलेक्शन कम रहा है. ये कोरोनावायरस के डर के कारण भी हो सकता है, लेकिन इसे लेकर अभी कोई कंफर्म रिपोर्ट नहीं हैं.
फिल्म बिजनेस एनालिस्ट गिरीश जौहर का कहना है कि टाइगर श्रॉफ अब स्टारडम की ओर हैं. उन्होंने कहा, “टाइगर श्रॉफ उन नए एक्शन स्टार्स में से एक हैं, जिनकी पहुंच देशभर में है. हर फिल्म के साथ उनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़ रहा है और यही असली स्टारडम है.”
“वो स्मार्ट तरीके से काम कर रहे हैं, वही कर रहे हैं जिसमें वो बेस्ट हैं. सभी एक्टर्स को अपनी लिमिट पता होती है. एक बार आप उस मुकाम पर पहुंच गए, तो आप जो चाहें वो ट्राई कर सकते हैं. टाइगर भी अब उस मुकाम पर पहुंच रहे हैं. वो अपनी ऑडियंस को वो दे रहे हैं जिनकी उनसे उम्मीद है- डांस और स्टाइल किए हुए तेज एक्शन.”गिरीश जौहर, फिल्म बिजनेस एनालिस्ट
टाइगर के करियर पर नजर डालें तो, उनकी फिल्मों की ओपनिंग हमेशा सही रही है. इन फिल्मों की रिलीज के वक्त टाइगर अपने करियर के जिस मुकाम पर थे, उसके हिसाब से इन आंकड़ों को अच्छा कहा जा सकता है.
तो ऐसा क्या है जिसे देखने थियेटर में खिंचे चले आते हैं लोग?
टाइगर की सक्सेस के अहम कारणों में से एक है कि उन्होंने अपनी ताकत का पूरा इस्तेमाल किया है. उन्होंने उन फिल्मों में लीड निभाई, जिसमें उनकी शानदार बॉडी, एक्शन और डांस दिखाने का मौका मिले. ऐसा कर उन्होंने अपने लिए एक मुकाम बनाया है. ऑडियंस को मालूम है कि उन्हें टाइगर की फिल्मों से क्या उम्मीद रखनी है. और वो यही देखने थियेटर में जाते हैं.
साथ ही, वो अपनी पसंद को लेकर काफी सलेक्टिव रहे हैं. अपने छह साल के करियर में उन्होंने सिर्फ आठ फिल्मों में काम किया है. टाइगर श्रॉफ ने 2014 में आई शब्बीर खान की फिल्म 'हीरोपंती' से डेब्यू किया था.
उनकी सभी फिल्में हालांकि हिट नहीं रहीं. अच्छी ओपनिंग के बावजूद ‘स्टूडेंट ऑफ दी ईयर 2’ और ‘मुन्ना माइकल’ ऑडियंस को इंप्रेस नहीं कर पाई.
अपनी एक्शन फिल्मों से टाइगर ने बॉलीवुड में अपने लिए एक मुकाम बना लिया है. अब देखना ये होगा कि उनका से स्टारडम उन्हें कहां ले जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)