हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. दोनों कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद ऑस्ट्रेलिया के एक अस्पताल में भर्ती थे. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक अब वो अपने घर में, सेल्फ- क्वारंटाइन पर हैं.
टॉम और उनकी पत्नी एल्विस प्रेस्ले की बायोपिक के प्री- प्रोडक्शन के लिए ऑस्ट्रेलिया में थे. इस फिल्म में टॉम, एल्विस प्रेस्ले के मैनेजर कर्नल टॉम पार्कर के रोल में नजर आएंगे. फिल्म को बाज लुहरमान डायरेक्ट कर रहे हैं.
दुनिया भर में फैले कोरोनावायरस की वजह से, फिलहाल, फिल्म के प्रोडक्शन को रोक दिया गया है. उनके डायग्नोसिस के बाद से, टॉम और रीटा सोशल मीडिया पर अपने स्वास्थ्य के बारे में अपडेट शेयर कर रहे हैं.
टॉम ने अपने इंस्टाग्राम पर ऑस्ट्रेलिया के नेशनल एनिमल और सिंबल से जुड़े कंगारू की तस्वीर शेयर की. फोचो शेयर करते हुए, टॉम ने कैप्शन में लिखा, "सहायकों का धन्यवाद. आइए हम अपना और एक-दूसरे का ख्याल रखें. हैंक्स."
इससे पहले रीटा विल्सन ने अपने इंस्टाग्राम पर, ढेरों मेसज का जवाब देते हुए, एक पोस्ट डाला. ये सारे मैसेज उनका हाल चाल लेने के लिए लोगों ने उन्हें किये थे.
उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "आप सभी के लिए मेरे और @tomHanks की तबियत का एक छोटा सा अपडेट. हम आपकी प्रार्थनाएं, प्यार और समर्थन के लिए आभारी हैं. हमारे लिए बहुत मायने रखते हैं और हमें ताकत देते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)