ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंगना रनौत पर अब Twitter का एक्शन, डिलीट किए विवादित ट्वीट 

भारतीय क्रिकेटर्स को लेकर कंगना ने किया था विवादित ट्वीट

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत अपने बयानों और सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. लेकिन अब पहली बार उनके खिलाफ सोशल मीडिया साइट ने एक्शन लिया है. ट्विटर ने कंगना के कुछ ट्वीट्स को हटा दिया, जिनमें विवादित टिप्पणियां की गई थीं. ट्विटर ने इसे लेकर कहा है कि कंगना के ये ट्वीट उनके नियमों का उल्लंघन कर रहे थे. इसीलिए इन्हें डिलीट कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैसे तो कंगना के लगभग हर ट्वीट चर्चा में रहते हैं, लेकिन आपको बताते हैं कि ट्विटर ने कंगना के कौन से ट्वीट्स को हटाया और क्यों?

भारतीय क्रिकेटर्स की तुलना धोबी के कुत्ते से

किसान आंदोलन को लगातार अपने बयानों में कई नाम दे चुकीं कंगना ने फिर ट्वीट किया. दरअसल किसान आंदोलन को पॉपस्टार रिहाना समेत कई विदेशी हस्तियों का समर्थन मिला, जिसे लेकर भारतीय सेलिब्रिटीज और क्रिकेटर्स ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत एक मजबूत देश है और वो अपने किसानों के मुद्दे को खुद ही हल कर सकता है. भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी एक ऐसा ही ट्वीट किया. लेकिन क्रिकेटर्स के ये ट्वीट कंगना को नहीं भाए, आखिरकार उन्होंने ट्वीट से अपनी भड़ास निकाल ही दी और क्रिकेटर्स को धोबी का कुत्ता कह डाला. कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा,

“ये सभी क्रिकेटर्स किसी धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का जैसे क्यों घूम रहे हैं, किसान आखिर क्यों उन कानूनों के खिलाफ होगा, जो उनके भले के लिए बनाए गए हैं. ये सभी आतंकवादी हैं, जो हंगामे के कारण हैं. ये कहो ना, इतना डर लगता है?”
0

अब क्रिकेट के लाखों फैंस को कंगना का ये ट्वीट कैसे पसंद आ सकता था. लोगों ने जमकर कंगना को लताड़ लगाना शुरू कर दिया, लेकिन इस बार खुद ट्विटर को भी कंगना का ये ट्वीट नहीं भाया और कुछ ही देर बाद इसे हटा दिया गया.

दूसरे ट्वीट में देश के कैंसर को खत्म करने की बात

अब कंगना के उस दूसरे ट्वीट की बात करते हैं, जिसे ट्विटर ने हटाया है. इस ट्वीट में कंगना ने कहा था कि, "मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हूं, मुझे याद नहीं है कि इतना खुश और उत्साहित कब हुई, क्योंकि देश के शरीर में हम जिस कैंसर की तलाश कर रहे थे उसकी पहचान अब हो गई है. अब इसे खत्म करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. हम मिलकर ये देखेंगे कि ये जिंदा न रहे और न पनप पाए. जय हिंद"

हालांकि इससे पहले भी जनवरी में कंगना ने जब वेब सीरीज तांडव को लेकर एक विवादित ट्वीट किया था तो ट्विटर ने कुछ देर के लिए उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया था. हालांकि इसके कुछ ही देर बाद फिर से कंगना का अकाउंट शुरू कर दिया. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंगना के इन ट्वीट्स को हटाने पर उनके कई समर्थक नाराज भी हुए, लेकिन कई लोगों ने इसे सही ठहराया. ट्विटर पर कुछ देर कंगना समर्थकों और बाकी लोगों के बीच बहस भी चलती रही. इसके अलावा कंगना का एक बार फिर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ से ट्विटर पर सामना हुआ. किसानों के समर्थन में ट्वीट करने वालीं हॉलीवुड पॉप स्टार रिहाना पर दिलजीत ने गाना लिखा था, जिसे लेकर कंगना ने ट्वीट कर दिया. जिसके बाद दोनों के बीच एक बार फिर ट्विटर वॉर छिड़ गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×