ADVERTISEMENTREMOVE AD

ड्रग्स विवाद को लेकर उर्मिला का कंगना को जवाब- HP से करिए शुरुआत

उर्मिला ने कंगना के गृह राज्य हिमाचल को बताया ड्रग्स का गढ़

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कंगना रनौत पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन्होंने एक के बाद एक अपने बयानों से फिल्म इंडस्ट्री और राजनीति दोनों में उथल पुथल मचायी हुई है. कंगना ने ड्रग्स मामले को लेकर पूरी फिल्म इंडस्ट्री को ही कटघरे में खड़ा कर दिया था. लेकिन मुंबई और बॉलीवुड पर कंगना के लगातार तीखे बयान सुनने के बाद अब बॉलीवुड हस्तियों ने उनसे सवाल करना शुरू किए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड एक्टर उर्मिला मातोंडकर ने अपने एक इंटरव्यू में कंगना के ड्रग्स वाले आरोपों को लेकर करारा जवाब दिया. उर्मिला ने हिमाचल को ड्रग्स का गढ़ बताया. उर्मिला ने इंडिया टुडे को दिए गए इंटरव्यू में कंगना रनौत को एक सलाह देते हुए कहा,

पूरा देश ड्रग्स के खतरे का सामना कर रहा है. क्या उन्हें पता है कि जहां से वो आती हैं, यानी हिमाचल प्रदेश खुद ड्रग्स का एक गढ़ है. कंगना को सबसे पहले अपने राज्य से इसकी शुरूआत करनी चाहिए.

कंगना ने अब तक क्यों नहीं किए खुलासे?

उर्मिला ने कंगना को मिली Y+ सिक्योरिटी पर भी सवाल खड़े किए. उर्मिला का कहना है कि जब कंगना ने कहा था कि वो ड्रग्स के मामले से जुड़े लोगों के नामों का खुलासा करेंगी तो अब तक क्यों नहीं किया. टैक्स पेयर के पैसों से उन्होंने Y+ सिक्योरिटी तो ले ली लेकिन अब तक कोई खुलासे नहीं किए. इसके अलावा उर्मिला ने कंगना को मुंबई की तुलना PoK से करने के लिए भी खरी खोटी सुनाई. उन्होंने कहा,

इसमें कोई शक नहीं है कि मुंबई सभी की है. जिसने भी इस शहर को प्यार किया उसे इस शहर से भी उतना ही प्यार मिला है. शहर की एक बेटी के रूप में मैं कंगना की ये बात तो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करूंगी. जब आप इस शहर के बारे में ऐसे बयान देते हैं तो आप सिर्फ शहर ही नहीं बल्कि शहर के लोगों पर भी कीचड़ उछाल रहे हैं.

उर्मिला ने कंगना के बयानों पर निशाना साधते हुए आखिर में कहा है कि,अगर कोई एक व्यक्ति हमेशा चिल्ला रहा है तो इसका मतलब ये नहीं है कि वो सच बोल रहा हो. कुछ लोगों की आदत होती है हमेशा चिल्लाने की. कंगना विक्टिम कार्ड खेलती हैं, और उसके फेल होने पर वुमन कार्ड.

संसद में भी उठा था मुद्दा

इससे पहले गोरखपुर से सांसद और भोजपुरी सिनेमा के बड़े चेहरे रवि किशन ने संसद में ड्रग्स का मामला उठाया था. उनका कहना है कि ड्रग्स के मामले की जांच गंभीरता से होनी चाहिए. रवि किशन ने इंडस्ट्री पर ड्रग्स मामले को लेकर गंभीर आरोप लगाए. जिसके जवाब में सासंद और एक्टर जया प्रदा ने उन्हें जवाब दिया था. उनका कहना था कि वो जिस इंडस्ट्री से आते हैं, उसी इंडस्ट्री को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. बॉलीवुड की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×