ADVERTISEMENTREMOVE AD

वाघा बॉर्डर पर विक्की कौशल, 28000 भारतीयों से पूछा-How’s the Josh!

70वें गणतंत्र दिवस के मौके पर विक्की कौशल और यामी गौतम पंजाब के वाघा बॉर्डर पर पहुंचे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रिपब्लिक-डे के मौके पर उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म के स्टार्स विक्की कौशल और यामी गौतम पंजाब में बीएसएफ(बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) के जवानों से मिलने के लिए अटारी-वाघा बॉर्डर पहुंचे. वरुण धवन भी जवानों के सामने लाइव परफॉर्मेंस देने के लिए मौजूद थे और इस मौके पर वहां करीब 28,000 भारतीय भी थे जिन्होंने इन एक्टर्स का दिल खोल कर स्वागत किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब से ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ मूवी ने बड़े पर्दे पर स्ट्राइक किया है एक डायलॉग है जो ज्यादातर लोगों की जुबान पर है- How’s the Josh! फिल्म में आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभा रहे विक्की कौशल अपने जवानों में जोश भरने के लिए इस डायलॉग का इस्तेमाल करते हैं, अब उन्होंने गणतंत्र दिवस के मौके पर वाघा बॉर्डर समारोह में बैठे आम भारतीयों का जोश जगाने के लिए ये डायलॉग दे मारा. उसके बाद जो लोगों का रिस्पॉन्स आया वो आपके रोंगटे खड़े कर सकता है. पूरे वाघा स्टेडियम से जब विक्की ने पूछा How’s the Josh! तो सभी लोग बोले- High Sir!

विक्की कौशल ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा, “हमारे फर्स्ट लाइन डिफेंस बीएसएफ और अटारी-वाघा बॉर्डर पर 28000 लोगों के साथ 70वां गणतंत्र दिवस मनाकर बहुत ज्यादा खुश और सम्मानित महसूस कर रहा हूं. “HOW’s THE JOSH?!”

यामी गौतम ने भी इस इवेंट का एक फोटो शेयर किया और कैप्शन दिया कि, “आज वाघा-बॉर्डर रिपब्लिक-डे सेलिब्रेशन में गजब का जोश था. बीएसएफ इंडिया और सभी का इस अनुभव के लिए शुक्रिया!!”

विक्की कौशल की फिल्म उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है और विक्की के काम को चौतरफा प्रशंसा मिली है. अपने अगले प्रोजेक्ट में विक्की कौशल करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’ में काम कर रहे हैं. ये एक पिरियोडिक फिल्म है जहां विक्की कौशल औरंगजेब की भूमिका में हैं. ये एक मल्टी स्टारर फिल्म है जहां रणवीर सिंह, करीना कपूर, जाह्नवी कपूर, अनिल कपूर, भूमि पेडनेकर और आलिया भट्ट भी नजर आएंगे. ये फिल्म साल 2020 में रिलीज होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×