ADVERTISEMENTREMOVE AD

तनुश्री दत्ता के बाद विंता नंदा ने की अजय देवगन की आलोचना

अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में काम कर रहे हैं रेप के आरोपी आलोकनाथ

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अजय देवगन के खिलाफ तनुश्री दत्ता के ओपन लेटर के बाद अब विंता नंदा ने एक्टर की आलोचना की है. अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म 'दे दे प्यार दे' में रेप और यौन उत्पीड़न के आरोपी आलोकनाथ के साथ काम कर रहे हैं. मिड डे की खबर के मुताबिक, विंता नंदा ने कहा कि उन्हें ऐसी इंडस्ट्री से कोई उम्मीद नहीं है जिसकी नैतिकता वक्त के साथ बदलती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
राइटर प्रोड्यूसर नंदा ने कहा, ‘मुझे अजय देवगन से कोई उम्मीद नहीं है. मुझे नहीं लगता कि वो ऐसी पोजीशन पर हैं कि स्टैंड ले सकें. पैसों वाला प्रोजेक्ट ही उनका धर्म है.’

विंता नंदा ने पिछले साल आलोकनाथ पर रेप और सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था. एक्टर्स संध्या मृदुल, दीपिका आमीन और हीमानी शिवपुरी ने भी अपनी कहानी शेयर कर बताया था कि कैसे आलोकनाथ ने उन्हें हैरेस किया था. विंता नंदा ने आलोकनाथ के खिलाफ केस भी दर्ज कराया था, जिसमें उन्हें अग्रिम जमानत मिल गई थी.

बॉलीवुड सितारों का आलोकनाथ के साथ काम करने पर नंदा ने कहा, 'जब बात बॉक्स ऑफिस की आती है, तो सभी यही धर्म फॉलो करते हैं. इसमें कुछ सही और गलत नहीं है.'

अजय देवगन पर भड़कीं थीं तनुश्री दत्ता

तनुश्री ने हाल ही में एक बयान जारी कर 'दे दे प्यार दे' फिल्म में आलोकनाथ की कास्टिंग पर नाराजगी जाहिर की थी. तनुश्री ने कहा कि आलोक नाथ पर लगे आरोप पब्लिक होने के बाद, फिल्म के मेकर्स उनके सीन को दोबारा रीशूट कर सकते थे, लेकिन नहीं, उन्हें अपनी फिल्म में कथित रेपिस्ट को रखना था और हम सभी को ये दिखाना था.' तनुश्री ने अजय देवगन पर आलोक नाथ के बॉलीवुड में कमबैक में मदद कराने का आरोप लगाया.

विंता नंदा ने कहा कि तनुश्री जैसे लोगों से उन्हें आगे बढ़ने की मदद मिलती है. 'कुछ ही महिलाओं में तनुश्री जैसी हिम्मत होती है. मैं अपने आसपास ऐसी महिलाओं को ज्यादा नहीं जानती. कई महिलाएं तो मुझसे मिलने से डरती हैं, कि उन्हें इस मूवमेंट का सपोर्टर न मान लिया जाए.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×