ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैंने शेयर नहीं की विराट-अनुष्का की बेटी की तस्वीर: विकास कोहली

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के घर 11 जनवरी को बेटी का जन्म हुआ है.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड एक्टर अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के घर बेटी का जन्म हुआ है. अनुष्का ने 11 जनवरी की दोपहर मुंबई में बेटी को जन्म दिया. इसके बाद, विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक बच्चे के पैरों की फोटो शेयर की थी, जिसके बाद कहा जा रहा था कि ये ‘विरुष्का’ की बेटी की पहली तस्वीर है. हालांकि, अब उन्होंने इस फोटो को लेकर सफाई दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या थी फोटो?

विकास कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बच्ची के पैरों की एक फोटो शेयर की थी, जिसपर ‘वेलकम’ लिखा था. इस फोटो शेयर करते हुए विकास ने लिखा, “घर आई नन्ही परी, खुशियों का ठिकाना नहीं.”

इसके बाद जब कयास लगने लगे तो विकास ने एक दूसरे पोस्ट में सफाई देते हुए कहा, “मैं ये साफ करना चाहता हूं कि जो फोटो मैंने विराट और अनुष्का को बधाई देने के लिए पोस्ट की थी, वो रैंडम फोटो है, और विराट-अनुष्का की बेटी की तस्वीर नहीं है.”

0

विराट-अनुष्का को सितारों ने दी बधाई

विराट ने सोमवार को बेटी के जन्म की खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा था, “हम दोनों को ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज हमारे यहां बेटी हुई है. हम आपके प्यार के लिए दिल से आभारी हैं. अनुष्का और हमारी बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं और हमारा सौभाग्य है कि हमें इसका अनुभव करने को मिला.”

विराट ने फैंस और मीडिया से परिवार को प्राइवेसी देने का निवेदन किया था.

बेटी के जन्म के लिए विराट कोहली पैटर्निटी लीव लेकर ऑस्ट्रेलिया से वापस देश लौट आए थे. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे टेस्ट मैच में केवल पहला टेस्ट खेला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक्टर प्रियंका चोपड़ा से लेकर सचिन तेंदुलकर और अनिल कुंबले जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने पेरेंट्स बनने पर कपल को बधाई दी.

बॉलीवुड की टॉप एक्टर, अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान, विराट कोहली ने करीब पांच साल तक डेट करने के बाद 11 दिसंबर 2017 को इटली के टस्कनी में शादी की थी. दोनों की इस शादी में केवल परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×