ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुशांत की मौत से दुखी विवेक बोले-बॉलीवुड के लिए जागने का समय है

सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को खुदखुशी से मौत

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की अचानक मौत से सबलोग हैरान है, महज 34 साल की उम्र में इतनी कामयाबी पाने के बाद भी आखिर उन्होंने क्यों खुदकुशी की, इसको लेकर बॉलीवुड पर भी सवाल उठ रहे हैं. एक्टर विवेक ओबेरॉय ने भी सुशांत को याद करते हुए बॉलीवुड पर कई गंभीर सवाल खड़े किए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
“आज सुशांत के अंतिम संस्कार में जाना बेहद दुखद था. काश मैं अपना निजी एक्सपीरियंस उससे शेयर कर पाता और उसके दर्द को कम करने में मदद कर पाता. मेरा अपना मुश्किल सफर रहा है और ये बहुत अंधेरी और अकेली हो सकती है. लेकिन मौत कभी इसका जवाब नहीं है, आत्महत्या कभी इसका हल नहीं है. काश वो अपने परिवार, दोस्तों और अपने उन लाखों फैंस के बारे में सोचता, जो आज दुख में हैं. उसे अंदाजा होता कि लोग कितनी फिक्र करते हैं. आज जब मैंने उसके पिता को देखा, उसकी चिता को जलाते हुए, उनकी आंखों में बहुत दुख था, जब मैंने उसकी बहनों को उसे वापस बुलाते और रोते देखा, मैं बता नहीं सकता ये कितना दर्द देने वाला था.”
विवेक ओबरॉय, एक्टर

“बॉलीवुड को परिवार बनने की जरूरत”

विवेक ओबरॉय ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि बॉलीवुड जो खुद को परिवार बताता है, उसे अब वाकई एक परिवार की तरह बनने की जरूरत है, जहां टैलेंट की कद्र की जाए.

“मैं उम्मीद करता हूं कि जो इंडस्ट्री खुद को एक परिवार कहती है, वो थोड़ा आत्मनिरीक्षण. हमें बदलने की जरूरत है, हमें दूसरों की बुराई कम और उनकी फिक्र ज्यादा करने की जरूरत है. अपनी ईगो पर कम ध्याना देना और दूसरों के टैलेंट की कद्र करना. इस परिवार को वाकई एक परिवार बनने की जरूरत है. एक ऐसी जगह, जहां टैलेंट की वाकई कद्र हो, न कि उसे खत्म कर दिया जाए. एक ऐसी जगह, जहां आर्टिस्ट को लगे कि उसका सम्मान हो रहा है, न कि उसके साथ खेल खेले जा रहे हैं. ये हम सभी के लिए जागने का समय है. मैं हमेशा मुस्कुराने वाले सुशांत को मिस करूंगा... मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान तुम्हारा सारा दर्द ले ले और तुम्हारे जाने के गम से उबरने में तुम्हारे परिवार की मदद करे. मैं प्रार्थना करता हूं कि तुम अब एक बेहतर जगह हो, शायद हम तुम्हारे लायक ही नहीं थे.” 
विवेक ओबरॉय, एक्टर

इससे पहले, डायरेक्टर शेखर कपूर, एक्टर कंगना रनौत और निखिल दिवेदी ने भी बॉलीवुड पर साइड लेने के गंभीर आरोप लगाए थे. शेखर कपूर का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत दर्द से गुजर रहे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×