ADVERTISEMENTREMOVE AD

सनी लियोनी के लाखों फैंस, लेकिन उनका फेवरेट कौन?

सनी लियोनी के फेवरेट का खुलासा हो गया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देशभर में सनी लियोनी के फैंस लाखों में हैं, लेकिन वो किसकी फैन हैं, इसका खुलासा हाल ही में हुआ. सनी लियोनी ने बताया कि उन्हें क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी काफी पसंद हैं.

हाल ही में एक वेबसाइट लॉन्च के मौके पर जब सनी लियोनी से उनके फेवरेट क्रिकेटर के बारे में पूछा गया, तो उनका जवाब था 'धोनी'.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सनी लियोनी ने कहा, ‘मेरे फेवरेट धोनी हैं. उनकी बेटी सबसे क्यूट है, है ना? वो अपनी बेटी के साथ फोटो डालते रहते हैं और वो सब इतना क्यूट है. इसलिए वो मेरे फेवरेट क्रिकेटर हैं, क्योंकि वो एक फैमिली मैन हैं.’
View this post on Instagram

Greetings in two language

A post shared by M S Dhoni (@mahi7781) on

सनी लियोनी अभी दो टेलीविजन शो पर काम कर रही हैं. वहीं उन्होंने एक प्रोडक्शन हाउस सनी सिटी मीडिया एंड एटरटेनमेंट भी खोला है, जिसके तहत वो एक फिल्म भी प्रोड्यूस कर रही हैं. सनी एक साउथ इंडियन फिल्म में भी काम कर रही हैं.

कोबरापोस्ट स्टिंग में आया था सनी का नाम

कोबरापोस्ट के रिपोर्टर ने जब सनी के पति डेनियल से कहा कि सनी को मोदी सरकार के अच्छे कामों का सोशल मीडिया पर प्रचार करने के लिए कहा, तो डेनियल ने उनके मैनेजर से बात करने के लिए कहा. बाद में दोनों के बीच 75 लाख रुपए महीने में डील हो गई. यहां तक कि जब रिपोर्टर ने पूछा कि वो कितना पैसा कैश में लेंगे, तो मैनेजर ने कहा, “More it better…”.

इस दौरान सनी ने कहा, “मोदी सर ने डैनियल को ओवरसीज सिटि‍जन बनाया, तो हम जरूर सपोर्ट करेंगे...”. खास बात ये है कि सनी की इस बारे में अपनी पति से पहले ही बात हो गई थी.

इसके बाद सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर अपनी सफाई पेश की थी. उन्होंने लिखा था, ‘मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि मैं किसी पार्टी के लिए कैंपेन नहीं कर रही हूं. अगर मैं किसी राजनीतिक पार्टी को प्रमोट करूंगी, तो मैं खुद इसका ऐलान सबसे पहले करूंगी. मेरे पास हर हफ्ते अलग-अलग लोग कई एजेंडा लेकर आते हैं. हम सभी की बात सुनते हैं. ’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×