राइटर चेतन भगत ने बॉलीवुड डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उन्हें सुसाइड के करीब ले जाने की कोशिश की. दरअसल ट्विटर पर चेतन भगत ने सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसे लेकर फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा ने उन्हें जवाब दिया. दोनों के बीच हुई इस ट्विटर वॉर में चेतन भगत ने अनुपमा चोपड़ा के पति विधु विनोद चोपड़ा पर गंभीर आरोप लगाए.
चेतन भगत ने ट्विटर पर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा को लेकर कहा कि, "इस हफ्ते सुशांत की फिल्म रिलीज हो रही है. मैं बड़े फिल्म क्रिटिक्स को बताना चाहता हूं कि थोड़ा सेंसिबल होकर लिखें. ओवरस्मार्ट बनने की जरूरत नहीं है. बकवास न लिखें. निष्पक्ष और संवेदनशील रहें. अपनी गंदी ट्रिक्स आजमाने की कोशिश न करें. तुम लोगों ने काफी जिंदगियों को तबाह कर दिया है. अब बस करो."
इसके बाद फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा ने उनके ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा,
“हर बार जब आप सोचते हैं कि इंसान की सोच का स्तर इतना नीचे नहीं गिरेगा, लेकिन ये हो जाता है.”अनुपमा चोपड़ा
चेतन भगत ने लगाए आरोप
इसके बाद चेतन भगत को इस ट्वीट पर गुस्सा आया और उन्होंने अनुपमा को जवाब देने की बजाय उनके पति पर गंभीर आरोप लगा दिए. चेतन भगत ने ट्विटर पर कहा,
“मैम आपके पति ने मुझे सबके सामने धमकाया था. बिना शर्म के मेरा क्रेडिट छीनकर सारे बेस्ट स्टोरी अवॉर्ड खुद ले लिए. जिसने मुझे सुसाइड की तरफ धकेल दिया था.”चेतन भगत
इसके अलावा चेतन भगत ने ट्विटर पर कहा कि थ्री ईडियट्स उनकी नॉवेल से ली गई कहानी थी. इस फिल्म ने उस साल सारे अवॉर्ड अपने नाम किए थे. लेकिन उन्हें कहीं भी क्रेडिट नहीं दिया गया. जिसके बाद एक पावरलेस न्यूकमर की तरह मुझे शर्मिंदा किया गया, जिससे मुझ पर काफी ज्यादा असर पड़ा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)