दिल्ली हाईकोर्ट ने दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' के निर्माताओं को निर्देश दिया कि फिल्म में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की वकील को भी क्रेडिट दिया जाए. यह फिल्म लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है.
कोर्ट ने निर्देश दिया कि फिल्म के लिए मुहैया कराई गई जानकारियों के लिए वकील अपर्णा भट को भी श्रेय दिया जाए.
जस्टिस प्रतिभा एम सिंह ने कहा कि 15 जनवरी तक थियेटरों में चल रही फिल्मों के स्लाइड में बदलाव किए जाए.
हाईकोर्ट का ये आदेश फिल्म के निर्माता फॉक्स स्टार स्टूडियो की याचिका पर आया है. फॉक्स स्टार ने निचली अदालत के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें अदालत ने अपर्णा भट को क्रेडिट देने का आदेश दिया था.
लक्ष्मी अग्रवाल की वकील अपर्णा भट ने फिल्म में उन्हें क्रेडिट न दिए जाने के खिलाफ कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसके बाद 9 जनवरी को निचली अदालत ने ये आदेश दिया था.
वहीं शुक्रवार 10 जनवरी को विवादों के बीच फिल्म ‘छपाक’ रिलीज हुई. JNU में हुई हिंसा के खिलाफ छात्रों के समर्थन में दीपिका पादुकोण के शामिल होने के बाद से ही BJP और ABVP से जुड़े नेताओं और उनके समर्थकों ने फिल्म के बॉयकॉट का फैसला किया था.
वहीं इसके बाद दीपिका और उनकी फिल्म के समर्थन में भी लोग उतर गए थे. कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI ने तो फिल्म की फ्री टिकट भी बांटी.
इसके साथ ही कांग्रेस शासित मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में तो इस फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया गया.
(इनपुटः भाषा)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)