शनिवार शाम को मुंबई के जियो गार्डन में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की शुरुआत हो चुकी है. इस अवॉर्ड शो में बॉलीवुड की सबसे बड़ी महफिल सजती है, जहां कई छोटे-बड़े फिल्मी सितारे एक मंच पर आते हैं और परफॉर्म करते हैं.
फिल्मफेयर अवॉर्ड अंग्रेजी की मैगजीन 'फिल्मफेयर' कि ओर से हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के अलग-अलग क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए हर साल दिए जाते हैं. इसकी शुरुआत साल 1954 में हुई थी. ये अवॉर्ड पाठकों और ज्यूरी के सदस्यों के मत के आधार पर दिए जाते हैं.
आलिया और रणवीर बने बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस
आलिया भट्ट को फिल्म राजी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया वहीं रणबीर कपूर को बायोफिल्म संजू के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
विक्की कौशल को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड संजू फिल्म के लिए
फिल्म संजू में शानदार अभिनय के लिए विक्की कौशल को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड मिला.
बेस्ट ओरिजिनल स्टोरी का अवार्ड अनुभव सिन्हा को फिल्म मुल्क के लिए
मुल्क फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा को बेस्ट ओरिजिनल स्टोरी का फिल्मफेयर अवार्ड मिला.
'बधाई हो' के लिए अक्षत घिलडियाल को बेस्ट डयलॉग का फिल्मफेयर अवार्ड
फिल्म 'बधाई हो' में शानदार डयलॉग लिखने वाले अक्षत घिलडियाल को बेस्ट डयलॉग के लिए फिल्मफेयर अवार्ड मिला.