आयरन मैन के फैंस पूरी दुनिया में मौजूद हैं और हर फैन की अपनी फेवरेट 'आयरन मैन' कॉस्ट्यूम है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि खुद 'टोनी स्टार्क' को कौन सी कॉस्ट्यूम फेवरेट लगती है?
अपनी आखिरी फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम' के लिए 'एवेंजर्स' इन दिनों जोरों-शोरों से प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही में 'एवेंजर्स: एंडगेम' ने अपने भारतीय फैंस के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की, जहां रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने बताया कि उनकी फेवरेट कॉस्ट्यूम कौन सी है.
रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने बताया कि मार्क 1 और मार्क 42 उनकी फेवरेट कॉस्ट्यूम है. उन्होंने कहा, ‘वो जो आपने अभी तक नहीं देखी है. आपको पता है कि मुझे मार्क 1 और मार्क 42 पसंद है.’
मार्क 1 वो पहली कॉस्ट्यूम थी, जो उनके कैरेक्टर टोनी स्टार्क ने बनाई थी, जिसे वो अफगानिस्तान में रजा की गिरफ्त से बाहर निकलने के लिए बना रहे थे.
मार्क 42 कॉस्ट्यूम को आपने आयरन 'मैन 3' में देखा है. 'द एवेंजर्स' की घटनाओं से परेशान टोनी स्टार्क 'आयरन मैन 3' में जो कॉस्ट्यूम बनाते हैं, वही मार्क 42 है.
इंडिया में शादी करेंगे Iron Man और Pepper Potts?
'एवेंजर्स: एंडगेम' के डायरेक्टर जो रूसो हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के लिए भारत आए थे, लेकिन फिल्म की स्टार कास्ट से कोई उनके साथ नहीं था. फैंस के साथ इस कॉन्फ्रेंसिंग में रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने कहा कि वो जल्द ही इंडिया आएंगे.
एक्टर ने कहा, 'आप सभी अमेजिंग फैंस हैं. मैं इंतजार नहीं कर सकता. मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मैं अब तक इंडिया नहीं गया हूं. मैं जल्द ही आ रहा हूं.'
एक फैन ने डाउनी से पूछा कि वो टोनी स्टार्क और पेपर पॉट्स की शादी के लिए इंडिया को कैसी जगह मानते हैं. इसपर 'आयरन मैन' ने कहा कि इसके लिए वो पहले भारत आकर जगह देखेंगे और फिर इसपर विचार करेंगे.
'स्टार्क इंडस्ट्रीज' में भारतीय इंजीनियर्स के काम करने पर डाउनी ने कहा, 'ये फैन इवेंट नहीं था, ये स्टार्क इंडस्ट्रीज के लिए रिक्रूटिंग इवेंट था. आप सभी को हाई सिक्योरिटी पोजिशन मिलेंगी.'
‘एवेंजर्स: एंडगेम’ 26 अप्रैल को दुनियाभर में रिलीज हो रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)