ADVERTISEMENTREMOVE AD

बर्थडे स्पेशल: जरा हटके हैं आयुष्मान खुराना

आयुष्मान MTV Roadies के दूसरे सीजन के विनर रह चुके हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आयुष्मान खुराना फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा हैं. उनका जन्म आज ही के दिन यानी, 14 सितंबर 1984 को चंडीगढ़ में हुआ था. पढ़ाई के दौरान ही 17 साल की उम्र में एक सिंगर के तौर पर पहचान बनाने के लिए आयुष्मान ने अपनी तैयारी शुरू कर दी थी. 2002 में चैनल-वी के एक प्रोग्राम पॉपस्टार्स में एंट्री ली, लेकिन वो सफल नहीं हो पाए. उन्हें पहचान उनकी पहली फिल्म विक्की डोनर से मिली. जिसके बाद वो हटके एक्टर्स की कैटेगरी में शामिल हो गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आयुष्मान खुराना- ‘द रोडी’

आयुष्मान MTV Roadies के दूसरे सीजन के विनर रह चुके हैं. इसी शो के जरिए उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद उन्हें MTV में वीजे के रूप में अपनी पहचान बनाई. और इसके बाद उन्होंने कभी मुड़कर नहीं देखा.

0

आयुष्मान- द आरजे

आयुष्मान खुराना ने फिल्मों में आने से पहले रेडियो में आरजे के तौर पर काम किया था. बिग एफएम रेडियो चैनल पर बतौर आरजे उन्होंने 'बिग चाय: मान न मान, मैं तेरा आयुष्मान' जैसा सुपरहिट शो होस्ट किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आयुष्मान- द थिएटर आर्टिस्ट

MTV Roadies पर आने से पहले भले ही आयुष्मान ने रेडियो जौकी के तौर पर काम किया हो लेकिन उनका असली प्यार तो थिएटर ही था. आयुष्मान ने चड़ीगढ़ में आगाज और पंचतंत्र नाम के थिएटर ग्रुप भी बनाए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आयुष्मान- द विक्की डोनर

आयुष्मान खुराना ने साल 2012 में आई बेहद चर्चित फिल्म विकी डोनर से अपने करियर की शुरुआत की. इस फिल्म में उन्होंने पानी दा रंग गाना भी गाया. फिल्म के साथ ही गाना भी सुपरहिट हुआ था. उन्हें फिल्म फेयर के साथ-साथ कई बड़े अवॉर्ड मिले. लेकिन क्या आप लोग ये जानते हैं कि आयुष्मान ने इस फिल्म से पहले 2004 में हकीकत में अपने स्पर्म डोनेट किए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आयुष्मान- द लवर

रील लाइफ की तरह ही आयुष्मान अपनी निजी जिंदगी में भी काफी रोमांटिक हैं. आयुष्मान ने फेम मिलने के बाद अपने बचपन के प्यार ताहिरा कश्यप से शादी की. आयुष्मान का एक बेटा वीराजवीर और एक बेटी वरुशा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×