ADVERTISEMENTREMOVE AD

BAFTA: इरफान-ऋषि को श्रद्धांजलि, बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से चूके आदर्श

BAFTA अवॉर्ड का आयोजन लंदन के रॉयल एल्बर्ट हॉल में किया गया था. कोरोना वायरस के कारण ये सेरेमनी वर्चुअल अटेंड की गई.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

74वें ब्रिटिश अकैडमी फिल्म अवॉर्ड्स (BAFTAs) में बॉलीवुड एक्टर्स इरफान खान और ऋषि कपूर को भी श्रद्धांजलि दी गई. स्वास्थ्य कारणों के चलते दोनों का पिछले साल अप्रैल में निधन हो गया था. BAFTA में ‘इन मेमोरियम’ सेगमेंट में इरफान और ऋषि कपूर के साथ-साथ चैडविक बोसमैन, बारबरा विंडसर, एलन पार्कर समेत उन सभी सितारों को याद किया गया, जिन्हें पिछले साल सिनेमा जगत ने खो दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
BAFTA अवॉर्ड का आयोजन लंदन के रॉयल एल्बर्ट हॉल में किया गया था. कोरोना वायरस के कारण ये सेरेमनी वर्चुअल अटेंड की गई.

इरफान और ऋषि कपूर को मिले इस ट्रिब्यूट को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर किया.

BAFTA में छाई 'नोमैडलैंड'

गोल्डन ग्लोब के बाद डायरेक्टर क्लोई झाओ की 'नोमैडलैंड' BAFTA में भी छाई रही. फिल्म ने बेस्ट फिल्म कैटेगरी के साथ चार बड़े अवॉर्ड अपने नाम किए. फिल्म की लीड एक्टर फ्रांसिस मैकडॉर्मैंड को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला, वहीं क्लोई झाओ ने बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया. इसके अलावा बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का अवॉर्ड भी 'नोमैडलैंड' को मिला.

इंडियन एक्टर आदर्श गौरव भी बेस्ट एक्टर की रेस में शामिल थे, लेकिन वो अवॉर्ड अपने नाम नहीं कर सके. बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड 'द फादर' के लिए एंथनी हॉपकिन्स को मिला. आदर्श नेटफ्लिक्स की फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' के लिए नॉमिनेट हुए थे. इस फिल्म को रमिन बहरानी ने डायरेक्ट किया है और प्रियंका चोपड़ा ने इसे प्रोड्यूस किया है.

0

निक के साथ BAFTA में पहुंची प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा अपने पति और सिंगर निक जोनस के साथ इस सेरेमनी में हिस्सा लिया. प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए अपना रेड कार्पेट लुक भी शेयर किया. एक लुक में उन्होंने एंबेलिश्ड ब्लैक गाउन पहना है, वहीं दूसरे में एक एंबेलिश्ड पिंक जैकेट और व्हाइट हैरेम ट्राउजर्स पहनी हैं.

  • 01/04
    (फोटो: इंस्टाग्राम/प्रियंका चोपड़ा)
  • 02/04
    (फोटो: इंस्टाग्राम/प्रियंका चोपड़ा)
  • 03/04
    (फोटो: इंस्टाग्राम/प्रियंका चोपड़ा)
  • 04/04
    (फोटो: इंस्टाग्राम/प्रियंका चोपड़ा)(फोटो: PTI)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×