ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘भागमती’ बनकर डराने आ गईं ‘बाहुबली’ की देवसेना

अनुष्का शेट्टी की ‘भागमती’ 26 जनवरी 2018 को रिलीज होगी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फिल्म 'बाहुबली’ में देवसेना के किरदार से धमाल मचाने वाली अनुष्का एक बार फिर लौट आई हैं. इस बार वो 'भागमती' के रूप में और भी खतरनाक अंदाज में नजर आ रही है, लेकिन साथ ही उनके खूबसूरत अंदाज को भी दिखाया गया है. अनुष्का का ये अंदाज आपको उनकी अगली फिल्म 'भागमती' के ट्रेलर में देखने को मिलेगा. ये ट्रेलर ट्रेंड कर रहा है और सोमवार को रिलीज हुए इस तेलुगू ट्रेलर को 24 घंटे के अंदर 3 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यहां देखिए अनुष्का शेट्टी का अलग अंदाज.

'भागमती' एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है, जिसे जी. अशोक ने डायरेक्ट किया है. इसमें अनुष्का के अलावा उन्नी मुकुंदन, आदी पिनिसेट्टी और मलयालम एक्टर जयराम भी नजर आएंगे. फिल्म तेलुगू के अलावा तमिल और मलयालम में भी आएगी. फिल्म में वो एक IAS ऑफिसर के किरदार में हैं. इसके बाद उन्हें जेल में भी दिखाया और फिर उनमें प्रेतात्मा का साया भी दिखाया जाता है.

'बाहुबली' में देवसेना के दमदार सीन के बाद सभी के मन में यही सवाल था कि अब अनुष्का अब किस का रोल करेंगी? कहीं उनकी आने वाले फिल्म पर देवसेना का किरदार हावी तो नहीं रहेगा. लेकिन 'भागमती' को देखकर पता लग रहा है कि अनुष्का की एक्टिंग में कितना दम है.

अनुष्का शेट्टी की ये फिल्म 26 जनवरी, 2018 को रिलीज होगी.

2005 में फिल्मी करियर की शुरुआत

अनुष्का शेट्टी का जन्म 7 नवंबर को साल 1981 में कर्नाटक के मैंगलोर में हुआ था. साल 2005 में उन्होंने तेलुगू फिल्म 'सुपर' से अपने फिल्मी करियर के सफर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कई तेलुगू फिल्मों में एक्टिंग की. साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'साइज जीरो' उनकी यादगार फिल्म मानी जाती है, क्योंकि इसके लिए उन्होंने अपना 20 किलो वजन बढ़ा लिया था.

फिल्मों में आने से पहले अनुष्का शेट्टी मेंगलुरु में एक योगा इंस्ट्रक्टर का काम करती थीं. अनुष्का शेट्टी का असली नाम स्वीटी शेट्टी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×