ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: अजय देवगन का ‘टोटल धमाल’, अली फजल की न्यूड फोटो हुई लीक

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑस्कर के मंच पर गिर पड़े अभिनेता रामी मालेक

फिल्म 'बोहेमियन रैपसोडी' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर जीतने के बाद अभिनेता रामी मालेक अकेडमी अवार्ड्स के मंच पर गिर पड़े. 'ईडब्ल्यू डॉट कॉम' की रिपोर्ट के मुताबिक, गिरने के बाद उनका उपचार चिकित्सकों द्वारा किया गया.

37 साल के रामी रविवार को समारोह के बाद मंच पर गिर गए. इस दौरान मालेक ने अपनी ट्रॉफी को थामे रहने की पूरी कोशिश की. वह हैरान नजर आए और उनके आसपास मौजूद लोगों ने उनकी मदद की. फिर उनका उपचार करने के लिए पैरामेडिक्स को बुलाया गया. हालांकि, उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टोटल धमाल' ने पहले वीकेंड में कमाए 60 करोड़

मल्टी स्टारकास्ट वाली फिल्म 'टोटल धमाल' ने रिलीज के बाद अपने पहले वीकेंड में 62.40 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके फिल्म के निर्देशक इंद्र कुमार हैं. 'टोटल धमाल' सफल फ्रेंचाइजी 'धमाल' की तीसरी फिल्म है.

फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 16.50 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 20.40 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 25.50 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके साथ ही फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में कुल 62.40 करोड़ रुपये की कमाई की.

0

माहवारी पर आधारित फिल्म 'पीरियड : एंड ऑफ सेंटेंस' ने जीता ऑस्कर

भारत में मासिक धर्म से जुड़ी समस्याओं पर आधारित फिल्म 'पीरियड : एंड ऑफ सेंटेंस' ने 91वें अकादमी पुरस्कार समारोह में डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट की कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड हासिल किया है. फिल्म का सह-निर्माण भारतीय फिल्मकार गुनीत मोंगा की सिखिया एंटरटेनमेंट कंपनी द्वारा किया गया है.

26 मिनट की फिल्म UP के हापुड़ की लड़कियों और महिलाओं और उनके गांव में पैड मशीन की स्थापना के ईद-गिर्द घूमती है.

इस पुरस्कार के लिए 'पीरियड : एंड ऑफ सेंटेंस' का मुकाबला नस्लवाद पर बनीं 'ब्लैक शीप', चिकित्सीय सफलताओं पर आधारित 'एंड गेम', शरणार्थी संकट पर बनीं 'लाइफबोट' और 1939 में न्यूयॉर्क में नाजी रैली पर आधारित 'ए नाइट एट द गार्डन' के साथ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अली फजल की प्राइवेट फोटो हुई लीक

एक्टर अली फजल की न्यूड तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गईं, जिसके बाद अली ने पुष्टि की है कि यह तस्वीरें उन्हीं की हैं. अली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर कहा कि वह इस मामले की जड़ तक जाएंगे. हालांकि, तस्वीरें अब इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वह किसी को कुछ भी साबित नहीं करना चाहते.

View this post on Instagram

Not Cool...

A post shared by ali fazal (@alifazal9) on

'विक्टोरिया एंड अब्दुल' के अली ने इंस्टाग्राम पर स्वीकार किया कि तस्वीरों उन्हीं की हैं. अली ने सोशल मीडिया के जरिए अपील की है कि वह चाहते हैं कि सभी उनकी निजता का सम्मान करें .

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरुणाचल प्रदेश हिंसा में सतीश कौशिक के 5 थिएटर जलकर खाक

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर-एक्टर सतीश कौशिक के अरुणाचल प्रदेश के पांच थिएटर को लोगों ने गुस्से में आकर आग के हवाले कर दिया. लोगों के गुस्से का शिकार हो गए. प्रदर्शनकारियों ने उन्हें जला दिया है. सतीश कौशिक ने ईटानगर में हुई हिंसा का एक फोटो शेयर किया है और यह जानकारी दी है.

दरअसल राज्य में पिछले कुछ दिनों से नागरिकता प्रमाणपत्र को लेकर कई दिनों से विरोध-प्रदर्शन चल रहा है. रविवार को इस प्रदर्शन ने हिंसक रूप धारण कर लिया. उसके बाद प्रदर्शनकारियों ने उपमुख्यमंत्री चाउना मेन के घर को भी आग के हवाले कर दिया. सतीश कौशिक राजधानी ईटानगर में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने आये हुए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×