ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: IFFM अवॉर्ड रेस में पद्मावत,संजू आगे, आज रिलीज होगी सूरमा

सुबह-सुबह लीजिए एंटरनटेनमेंट का डोज

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आज रिलीज हो रही है ‘सूरमा’

हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की जिंदगी पर आधारित बायोपिक मूवी 'सूरमा' आज रिलीज हो रही है. इसमें दिलजीत दोसांझ संदीप का रोल करते नजर आएंगे. इससे पहले दोसांझ ‘उड़ता पंजाब’ फिल्म में भी नजर आ चुके हैं.

संदीप सिंह एक लीजेंड हॉकी खिलाड़ी हैं और भारतीय राष्ट्रीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं. संदीप को दुनिया के सबसे खतरनाक ड्रैग-फ्लिकर में से एक माना जाता है.

फिल्म को शाद अली ने डायरेक्ट किया है. साथिया, बंटी और बबली, झूम बराबर झूम और किल दिल जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके शाद अली के निर्देशन में बनी इस बायोपिक के फर्स्ट लुक ने ही सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. दोसांझ के साथ तापसी पन्नू इस फिल्म में लीड रोल में हैं.

सुबह-सुबह लीजिए एंटरनटेनमेंट का डोज
फिल्म ‘सूरमा’ में दिलजीत दोसांझ
(फोटो: Instagram/Altered by Quint Hindi)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

IFFM अवॉर्ड में पद्मावत-संजू के बीच टक्कर

'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न' (आईएफएफएम) अवार्ड्स-2018 में पुरस्कार के लिए नोमिनेटेड फिल्मों की रेस में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ और राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ आगे हैं. बेस्ट फिल्म की रेस में ‘पैडमैन’, ‘हिचकी’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’, ‘राजी’, ‘महानती’ और ‘रंगस्थलम’ जैसी फिल्में भी शामिल हैं.

वहीं बेस्ट एक्टर (मेल) की रेस में रणबीर कपूर (संजू) वरुण धवन (अक्टूबर), रणवीर सिंह (पद्मावत), अक्षय कुमार (पैडमैन), मनोज वाजपेयी (इन द शैडोज), फहाद फाजिल (द एक्जिबिट एंड द आईविटनेस), सौमित्र चटर्जी (मयूराक्षी) और शाहिद कपूर (पद्मावत) शामिल हैं.

इसके साथ ही, बेस्ट एक्टर (फीमेल) की रेस में रानी मुखर्जी (हिचकी), विद्या बालन (तुम्हारी सुलु), दीपिका पादुकोण (पद्मावत), आलिया भट्ट (राजी), भनीता दास (विलेज रॉकस्टार्स), कीर्ति सुरेश (महानती), तिल्लोत्तमा शोम (सर) और जायरा वसीम (सीक्रेट सुपरस्टार) शामिल हैं. यह फेस्टिवल 10 अगस्त से शुरू होकर 22 अगस्त तक चलेगा, जिसमें 22 भाषाओं में 60 से ज्यादा फिल्में दिखाई जाएंगी.

0

भाई में पिता की छवि देखती हैं प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि उन्हें अपने भाई को देखकर पिता अशोक चोपड़ा की याद आती है. उन्होंने ट्वीट किया,

“छोटे भाई, जन्मदिन की शुभकामनाएं और मेरा प्यार और दुआ. तुम एक विशेष आदमी बन गए हो. मुझे तुम पर गर्व है और प्यार है. तुम्हें देखकर मुझे पिता की याद आती है. तुम्हारी विनम्रता और कल रात के जश्न के लिए धन्यवाद. वापस आते ही तुमसे मिलूंगी. प्यार दीदी.”

प्रियंका चोपड़ा आने वाले दिनों में सलमान खान की फिल्म 'भारत' और शोनाली बोस की 'द स्काई इज पिंक' में नजर आएंगी.

ये भी पढे़ं- Qलखनऊःअखिलेश का BJP से सवाल,परिवार ने कहा-जेल में सेफ नहीं मुख्तार

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सुबह-सुबह लीजिए एंटरनटेनमेंट का डोज
रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी की स्क्रीनिंग अब मेलबर्न में
फोटो:Twitter
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिचकी की मेलबर्न में होगी स्क्रीनिंग

रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' की स्क्रीनिंग इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) में होगी. 11 अगस्त को ये फिल्म वहां दिखाई जाएगी.

फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा, “हिचकी ऐसे समय आई है, जब हमें वास्तव में प्रेरणादायक कहानी की जरूरत है, जो हमें यकीन दिलाती है कि कुछ भी असभंव नहीं है और अगर खुद पर और अपने लक्ष्य पर यकीन करें तो सबकुछ हासिल कर सकते हैं. इस महोत्सव में हमारी फिल्म की स्क्रीनिंग होना शानदार बात है.” फिल्म में रानी मुखर्जी टॉरेट सिंड्रोम से ग्रस्त एक ऐसी महिला की भूमिका में हैं जो बाद में टीचर बनती है.

ये भी पढ़ें-Qपटनाः शाह ने गठबंधन को बताया अटूट, शत्रुघ्न सिन्हा को Y+ सुरक्षा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×