ADVERTISEMENTREMOVE AD

4 महीने से ‘गायब’ कॉमेडियन सिद्धार्थ का वीडियो सामने आया, खोला राज

कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर पिछले चार महीने से लापता हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

'कॉमेडी सर्कस', 'कॉमेडी नाइट्स', 'कॉमेडी क्लासेस' में अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने वाले सिद्धार्थ सागर पिछले चार महीने से नदारद हैं. अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके अपने गायब होने का खुलासा किया है.

सिद्धार्थ ने बताया कि उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है और 2 दिनों में मीडिया के सामने आकर सारी बात बताएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिद्धार्थ सागर ने वीडियो में कहा, "मुझे मीडिया से बहुत सारे कॉल आ रहे हैं. मेरे दोस्त भी कॉल कर रहे हैं, ये जानने के लिए कि मैं ठीक हूं या नहीं, मैं कहां हूं, कैसै हूं. मैं अभी बहुत परेशानी से गुजरा हूं. मेरी फैमिली के खिलाफ मैंने एनसी की थी. इसके बाद उन्होंने मेरे लिए बहुत सी प्रॉब्‍लम क्रिएट कर दी. मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है. मैं अभी परेशानी से निकला हूं. अभी मैं जिस जगह पर हूं, उन लोगों ने मुझे बहुत सपोर्ट किया है. मैं मीडिया के सामने 1-2 दिन में आऊंगा और खुलकर बताऊंगा कि मेरे साथ क्या हुआ है. आप लोगों की चिंता देखते हुए मैंने ये वीडियो बनाने का फैसला लिया."

देखिए वीडियो

right now im in safe hands ...will update you guys in 2-3days

A post shared by Sidharth Sagar (@sidharthsagar.official) on

बता दें, कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर पिछले चार महीने से लापता हैं. इस बात की जानकारी उनकी एक दोस्त सोमी सक्सेना ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी. उन्होंने कहा था कि सिद्धार्थ सागर पिछले 4 महीनों से लापता हैं, उन्हें आखिरी बार 18 नवंबर 2017 को देखा था. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से सिद्धार्थ को ढूंढ़ने में मदद करने की भी अपील की थी.

सिद्धार्थ सागर कॉमेडियन एक्टर हैं. इनकी उम्र 24 साल है. ये कपिल शर्मा समेत कई बड़े-बड़े कॉमेडियन और बॉलीवुड एक्टरों के साथ काम कर चुके हैं. सिद्धार्थ खास तौर पर मिमिक्री के लिए जाने जाते हैं.

ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा ने फिर शूटिंग कैंसिल की, शो मेकर्स का नुकसान करवा बैठे

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×