ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेप के दोषी हार्वी वाइंस्टीन COVID-19 से संक्रमित

हार्वी वाइंस्टीन को सुनाई गई है 23 साल की सजा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सेक्सुअल हैरेसमेंट और रेप के दोषी हार्वे वाइंस्टीन को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है. 68 साल के वाइंस्टीन न्यूयॉर्क की जेल में बंद है. रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, वाइंस्टीन को अभी वेंडल करेक्शनल फैसिलिटी में आइसोलेशन में रखा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
न्यूयॉर्क स्टेट करेक्शनल ऑफिसर्स एंड पुलिस बेनेवोलेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष माइकल पावर्स ने बताया कि 22 मार्च को वाइंस्टीन का टेस्ट पॉजिटिव आया. वाइंस्टीन का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद फैसिलिटी के कुछ स्टाफ को क्वॉरन्टीन कर दिया गया है.

वाइंस्टीन के एक वकील ने रॉयटर्स को बताया कि उनकी कानूनी टीम को कोरोनोवायरस संक्रमण के बारे में नहीं बताया गया है. जेल के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बतााया कि वेंडी फैसिलिटी में COVID019 से दो कैदी संक्रमित हैं.

वाइंस्टीन को 18 मार्च को न्यूयॉर्क के बफैलो के पूर्व में एक अधिक सुरक्षा वाली जेल वेंडी फैसिलिटी में लाया गया था.

हॉलीवुड फिल्म प्रोडूसर हार्वी वाइनस्टीन को बुधवार को दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न के मामले में 23 साल की सजा सुनाई गई. हार्वी पर 80 से ज्यादा महिलाओं ने यौन उत्पीड़न करने के आरोप लगाए थे. इसमें उनकी पूर्व सहयोगी मिमी हेली और हॉलीवुड एक्ट्रेस जेसिका मान शामिल थीं.

अमेरिका तीसरा सबसे प्रभवित देश

दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों को ट्रैक कर रही वेबसाइट worldometers.info के मुताबिक, अमेरिका कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित तीसरा देश है. चीन और इटली के बाद COVID-19 के सबसे ज्यादा केस अमेरिका में हैं, जहां इसकी संख्या 34,000 पार कर गई है. COVID-19 से अमेरिका में अब तक 450 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 3 लाख से ज्यादा हो गई है. COVID-19 से अब तक दुनियाभर में 14,500 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×