ADVERTISEMENTREMOVE AD

सनी लियोनी के ये फिटनेस टिप्स, आपके फिगर को भी बना देंगे परफेक्ट

सनी लियोनी अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए घंटों जिम में बिताती हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अपनी खूबसूरती और फिटनेस के लिए जानी जाती है. लेकिन सनी लियोनी अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए घंटों जिम में बिताती हैं. सनी अक्सर सोशल मीडिया पर वर्कआउट के वीडियो शेयर करती है, अगर आपको भी सनी लियोनी जैसा परफेक्ट फिगर चाहिए तो सनी लियोनी के इन वीडियो से टिप्स ले सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब जरा आप सनी का ये अंदाज देखिए क्या आप इतना बड़ा बॉक्स इस तरह हटाने की हिम्मत कर सकते हैं?

पुश-अप तो आप सब करते होंगे, ये अपर बॉडी का बेस्ट एक्सरसाइज माना जाता है, लेकिन सनी लियोनी ने इस मुश्किल एक्सरसाइज को और भी मुश्किल बना दिया है.

The one thing I hate the most!! Push-ups!! @lian_wentzel

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

फिटनेस के लिए जंपिंग भी बेस्ट एक्सरसाइज माना जाता है. सनी लियोनी के इस वीडियो से टिप्स ले सकते हैं. इस तरह के एक्सरसाइज आपके पैरों की ताकत बढ़ाते हैं. वैसे जंपिंग आप वर्कआउट शुरू करने से पहले और बाद में अपनी बॉडी को वॉर्म अप करने के लिए कर सकते हैं.

And I'm convinced that @lian_wentzel has it out for me!! Haha

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

अब जरा सनी लियोनी का ये पुश-अप देखिए. इसे देखकर जरूर आपके पसीने छूट जाएंगे. वैसे ये एक्सरसाइज आपकी पूरी बॉडी को टोन करेगा.

सनी के इस वीडियो को देखिए, लोअर बॉडी को टोन बनाने के लिए ये बेहतरीन एक्सरसाइज है. क्या आप अपनी डेली रुटीन में इस वर्कआउट को शामिल करना चाहेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगर आप सनी लियोनी जैसा फिगर चाहती हैं तो जरा ये स्क्वाट जंप भी आजमाकर देखें. इससे पैर मजबूत भी होते हैं और टोन भी.

अब सनी लियोनी के वर्कआउट का एक और वीडियो देखिए. इस वीडियो को देखकर तो जरूर आपके पसीने छूट जाएंगे.

Crazy leg day. Training with @lian_wentzel so dead!

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×