ADVERTISEMENTREMOVE AD

Golden Globe 2021: ‘द क्राउन’, ‘शिट्स क्रीक’ ने जीते कई अवॉर्ड्स

‘शिट्स क्रीक’ ने पिछले साल सितंबर में हुए एमी अवॉर्ड में भी कई अवॉर्ड जीते थे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हॉलीवुड के प्रतिष्ठित 78वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (Golden Globe Awards) का आगाज हो चुका है. इस साल शो को एमी फोलर और टीना फे होस्ट कर रही हैं. इस साल गोल्डन ग्लोब में ‘द क्राउन’ से लेकर ‘शिट्स क्रीक’ जैसे कई पॉपुलर शो नॉमिनेट हुए हैं. जानिए गोल्डन ग्लोब 2021 का कौन रहा विनर?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेस्ट मोशन पिक्चर - टेलीविजन सीरीज (ड्रामा) कैटेगरी

  • बेस्ट मोशन पिक्चर अवॉर्ड - ‘नोमैडलैंड’
  • बेस्ट परफॉर्मेंस मोशन पिक्चर ड्रामा (एक्ट्रेस) - ‘द युनाइटेड स्टेट्स vs. बिली हॉलिडे’ के लिए एंड्रा डे को
  • बेस्ट परफॉर्मेंस मोशन पिक्चर ड्रामा (एक्टर) - ‘मा रेनीज ब्लैक बॉटम’ के लिए चैडविक बोसमैन
  • बेस्ट डायरेक्टर मोशन पिक्चर - ‘नोमैडलैंड’ के लिए क्लोई जाओ
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस मोशन पिक्चर - ‘द मॉरिटेनियन’ के लिए जोडी फॉस्टर
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस टेलीविजन - ‘द क्राउन’ के लिए गिलियन एंडर्सन
  • बेस्ट ओरिजनल स्कोर मोशन पिक्चर - ‘सोल’ के लिए ट्रेंट रेजनर, एटिकस रॉस और जॉन बटिस्ट
  • बेस्ट टेलीविजन सीरीज ड्रामा - ‘द क्राउन’
  • बेस्ट एक्टर टेलीविजन सीरीज - ‘द क्राउ’न के लिए जॉश ओ कॉनर
  • बेस्ट एक्ट्रेस टेलीविजन सीरीज - ‘द क्राउन’ के लिए एमा कॉरिन
  • बेस्ट स्क्रीनप्ले - मोशन पिक्चर - ‘द ट्रायल ऑफ शिकागो 7’ के लिए ऐरॉन सॉरकिन

बेस्ट मोशन पिक्चर - टेलीविजन सीरीज (म्यूजिकल/कॉमेडी) कैटेगरी

  • बेस्ट टेलीविजन सीरीज - ‘शिट्स क्रीक’
  • बेस्ट एक्टर टेलीविजन सीरीज - ‘टेड लासो’ के लिए जेसन सुडेकिस
  • बेस्ट एक्ट्रेस टेलीविजन सीरीज - ‘शिट्स क्रीक’ के लिए कैथरीन ओ हारा

बेस्ट मोशन पिक्चर (म्यूजिकल/कॉमेडी) कैटेगरी

  • बेस्ट परफॉर्मेंस (एक्टर) - ‘बोरात’ मूवीफिल्म के लिए साशा बैरन कोहेन को
  • बेस्ट परफॉर्मेंस (एक्ट्रेस) - ‘आई केयर अ लॉट’ के लिए रोजामुंड पाइक
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेस्ट लिमिटेड सीरीज कैटेगरी

  • बेस्ट सीरीज - ‘द क्वीन्स गैम्बिट’
  • बेस्ट परफॉर्मेंस एक्टर - ‘आई नो दिस मच इज ट्रू’ के लिए मार्क रफेलो
  • बेस्ट परफॉर्मेंस एक्ट्रेस - ‘द क्वीन्स गैम्बिट’ के लिए आन्या टेलर-जॉय
ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • बेस्ट मोशन पिक्चर फॉरेन लैंगुएज - ‘मिनारी’
  • बेस्ट एनिमेटेड मोशन पिक्चर - ‘सोल’

स्पेशल अवॉर्ड

  • कैरॉल बर्नेट अवॉर्ड - नॉर्मन लीयर
  • सेसिल बी.डिमी अवॉर्ड - जेन फॉन्डा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×