मैट्रिमोनियल प्लेटफॉर्म IITIIMShaadi.com ने फिल्ममेकर करण जौहर को अपना ब्रांड अंबैस्डर बनाया है. करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने एक अलग मैट्रिमोनियल वेबसाइट बताई. इसके बाद से ही करण जौहर आलोचना का शिकार हो रहे हैं.
ब्रांड के मुताबिक, ये ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो IIT, IIM और दूसरे टॉप कॉलेजों जैसे 10-15 संस्थानों के पूर्व छात्रों को रजिस्ट्रेशन करने और अपना मैच ढूंढने के लिए इनवाइट करता है.
करण जौहर वीडियो में कहते हैं, "हम एक बार जीते हैं. एक बार मरते हैं, और शादी भी एक ही बार करते हैं. इसलिए बहुत जरूरी है कि लाइफ पार्टनर का फैसला सही हो, और ये आसान नहीं है, खासकर ज्यादा पढ़े-लिखे लोगों के लिए. क्योंकि अगर आप ज्यादा पढ़े-लिखे हैं, तो आप उम्र, हाईट, कास्ट देखने से पहले एक पार्टनर में मेंटल कंपैटिबिलिटी ढूंढते हैं. और आपकी ये जरूरत सिर्फ एक कंपनी समझती है- IITIIMShaadi.com."
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने वीडियो की आलोचना करते हुए कहा कि इस तरह से पार्टनर को ढूंढने का कॉन्सेप्ट आपत्तिजनक है.
एक यूजर ने लिखा, "क्या ये लोग ये दिखाना चाह रहे हैं कि IIT/IIM अलुमनाई सिर्फ दूसरे IIT/IIM अलुमनाई से ही मेंटली कंपैटिबल होंगे? बकवास!"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)