ADVERTISEMENTREMOVE AD

माही गिल से जब डायरेक्टर ने कहा, तुम्हें नाइटी में देखना चाहता हूं

बॉलीवुड में रोल देने के बहाने महिलाओं के यौन शोषण की बात नई नहीं है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के लगातार नए मामलों का खुलासा हो रहा है. पिछले दिनों तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली अभिनेत्री श्री रेड्डी ने कास्टिंग काउच के खिलाफ टॉपलेस प्रदर्शन किया था. अब मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस माही गिल ने फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि बॉलीवुड के एक डायरेक्टर ने उन्हें नाइटी में देखना चाहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोल के लिए सेक्सुअल फेवर की मांग

साहब बीवी और गैंगस्टर फेम माही गिल ने कहा कि बॉलीवुड में रोल हासिल करने के लिए उन्हें निर्देशकों की अजीबोगरीब मांगों को सामना करना पड़ता था. एक डायरेक्टर के पास जब वह सलवार-सूट पहन कर रोल मांगने गईं तो उन्हें कहा गया कि इस तरह की ड्रेस पहन कर आओगी को तो तुम्हें कौन रोल देगा. एक ने कहा था वह यह देखना चाहते हैं कि मैं नाइटी में कैसी लगती हूं.

माही गिल ने कहा,

फिल्म इंडस्ट्री के लोगों और कुछ डायरेक्टरों की अजीबोगरीब सलाह के बाद मैं कन्फ्यूज हो गई.  मुझे लग रहा था क्या लोग टैलेंट देख कर रोल नहीं देते. मैं काफी डर गई. मैंने निर्देशकों से मिलना बंद कर दिया. लोग तरह-तरह की सलाह दे रहे थे लेकिन मुझे पता नहीं था कौन सी सलाह सही है और कौन गलत. बाद के दिनों में तो मैं डायरेक्टरों से रोल मांगने के जाने के वक्त किसी दोस्त को लेकर जाती थी. 
माही गिल, बॉलीवुड एक्ट्रेस 

माही गिल ने कहा कि न्यूकमर के लिए बॉलीवुड के हालातों से निपटना आसान नहीं होता है. उसे यहां के तौर-तरीकों के बारे में पता नहीं होता. उनसे पूछा गया कि ऐसे हालातों से वह कैसे निपटती थीं. इस पर उन्होंने कहा कि जब भी मेरे पास कोई इस तरह के भद्दे प्रस्ताव रखता वह वहां से खिसक जाती.

0

फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच नया नहीं है. लेकिन हाल के दिनों में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड और क्षेत्रीय फिल्म इंडस्ट्री में फिल्मों में रोल देने के नाम पर यौन शोषण के खिलाफ महिलाओं का मुखर विरोध सामने आया है. हॉलीवुड में मशहूर डायरेक्टर हार्वेवेंस्टिन ने जब स्वीकार किया कि उनके खिलाफ यौन शोषण के लगाए गए आरोप सही हैं तो कई अभिनेत्रियों ने आगे बढ़ कर कहा था कि उनका यौन शोषण किया गया.

बॉलीवुड में रोल देने के बहाने महिलाओं के यौन शोषण की बात नई नहीं है
माही गिल का कहना है उन्हें रोल के लिए कई डायरेक्टरों से भद्दे ऑफर मिले 
फोटो- फेसबुक 

पिछले दिनों, तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली अभिनेत्री ने रोल देने के नाम पर महिलाओं के यौन शोषण के खिलाफ टॉपलेस प्रदर्शन कर सुर्खियों में छा गई थीं. श्री रड़्डी ने कहा था कि दिन में तो तमिल फिल्म निर्देशक महिलाओं को अम्मा, अम्मा कहते हैं और रात को बिस्तर पर बुलाते हैं. हद तो तब हो गई जब श्री रेड्डी को प्रोड्यूसरों ने प्रतिबंधित कर दिया.

बॉलीवुड में रोल देने के बहाने महिलाओं के यौन शोषण की बात नई नहीं है
तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के खिलाफ अभिनेत्री श्री रेड्डी ने टॉपलेस प्रदर्शन किया था
फोटो -  द क्विंट  
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड में गहरे धंसा है कास्टिंग काउच कल्चर

बहरहाल, बॉलीवुड में गहरे धंसे कास्टिंग काउच के कल्चर के खिलाफ माही गिल का मुंह खोलना यह साबित करता है कि हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री में नई महिला अभिनेत्रियों को मौके तो मिल रहे हैं लेकिन कुछ निर्देशक उनसे अनचाहा फेवर लेने की फिराक में रहते हैं. माही गिल के खुलासे ने इस बात पुष्टि की है कि बॉलीवुड में कुछ निर्देशक महिलाओं के यौन शोषण की फिराक में रहते हैं.

माही गिल ने 2007 में फिल्म 'खोया खोया चांद' से बॉलीवुड में एंट्री की थी. हालांकि उन्हें 2008 में आई 'देव डी' से पहचान मिली. उन्होंने गुलाल, दबंग, साहेब बीवी और गैंगस्टर, पानसिंह तोमर, दबंग 2, साहेब बीवी और गैंगस्टर 2, बुलेट राजा जैसी फिल्मों में काम किया . इस साल उनकी फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 आने वाली है.

ये भी पढ़ें - कास्‍ट‍िंग काउच पर बोले शत्रुघ्न, न तो सरोज खान गलत, न ही रेणुका

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×