ADVERTISEMENTREMOVE AD

Manike Mage Hithe गाने ने मचाया तहलका, करोड़ों व्यूज, कई भाषाओं में रीमिक्स बने

महानायक अमिताभ बच्चन ने भी इस गाने की तारीफ करते हुए एक वीडियो शेयर किया.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अगर आप सोशल मीडिया यूजर हैं, तो आपने ये वायरल गाना जरूर सुना होगा. और अगर नहीं हैं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं उस वायरल गाने के बारे में, जिसने यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम पर तहलका मचा रखा है. ये गाना है 'Manke Mage Hithe'. ये गाना इन दिनों इंस्टाग्राम रील्स पर काफी हिट है और कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी इस गाने पर ग्रूव कर रहे हैं.

इंस्टाग्राम रील्स का फेवरेट बन चुका ये गाना साउथ इंडिया से नहीं, बल्कि श्रीलंका से है. इसे श्रीलंकाई सिंगर Yohani De Silva ने Satheeshan के साथ मिलकर गाया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये गाना तीन महीने पहले यूट्यूब पर रिलीज किया गया था, और ये स्टोरी लिखे जाने तक इसपर 9 करोड़ से ज्यादा व्यूज और 30 लाख से ज्यादा लाइक्स थे. ये गाना 2020 में Satheeshan Rathnayaka ने गाया था, जिसे 2021 में योहानी ने दोबारा गाया.

इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में फैंस तारीफों के कसीदें पढ़ रहे हैं और कह रहे हैं कि कैसे एक शब्द भी समझ नहीं पाने पर भी सभी इस गाने से हुक्ड हैं. ये गाना सिन्हाला भाषा में गाया गया है.

कौन हैं योहानी डि सिल्वा?

श्रीलंका के कोलंबो में पली-बढ़ीं योहानी डि सिल्वा सिंगर होने के साथ-साथ सॉन्गराइटर, रैपर और म्यूजिक प्रोड्यूसर भी हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत यूट्यूबर के तौर पर ही की थी. उन्होंने अपने चैनल पर कई गानों के कवर्स रिलीज किए हैं.

अमिताभ बच्चन ने भी शेयर किया वीडियो

महानायक अमिताभ बच्चन ने भी इस गाने की तारीफ करते हुए एक वीडियो शेयर किया. बच्चन ने अपनी नातिन नव्या नावेली नंदा का एडिट किया हुआ एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने उनकी फिल्म 'कालिया' के गाने 'जहां तेरी ये नजर है' पर Manike Mage Hithe गाने का एक हिस्सा लगा दिया है.

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "क्या किया, क्या हो गया. शानदार गाना. रातभर सुनते रहे."

हालांकि, नव्या ने जिस गाने का इस्तेमाल किया है, वो भारतीय सिंगर-रैपर मुजिस्टार का कवर है, और इसलिए उसके लिरिक्स हिंदी में हैं.

डायलॉग्स को वायरल बनाने वाले म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखते ने भी इस गाने का कवर पोस्ट किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में अलग-अलग भाषाओं में बने कवर

इस गाने का क्रेज भारत में इतना है कि अलग-अलग भाषाओं में इसके कवर बन चुके हैं. हिंदी से लेकर तमिल और तेलुगू से लेकर बंगाली भाषा में ये गाना यूट्यूब पर अपलोड हो चुका है. कुछ उदाहरण:

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिलाता है Enjoy Enjaami और Kolavari D की याद

ये गाना Dhee और Arivu के हिट गाने Enjoy Enjaami की याद दिलाता है, जो रिलीज होते ही सोशल मीडिया का फेवरेट बन गया था. ये गाना R&B और तमिलनाडु के फोक जॉनर oppari को साथ मिलकर बनाया गया था. ये स्टोरी लिखे जाने तक यूट्यूब पर इस वीडियो पर 300 करोड़ व्यूज आ चुके थे.

Manike Mage Hithe से भारत में हिट होने वाली योहानी ने खुद इसका कवर रिलीज किया था. इसके अलावा भी इस गाने के कई कवर बन चुके हैं.

Enjoy Enjaami पर बने कई कवर्स:

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसी तरह एक गाना और वायरल हुआ था- साल 2011 में धनुष का गाया कोलावरी डी. साउथ इंडिया के साथ-साथ नॉर्थ इंडिया में भी इस गाने को खूब पसंद किया गया था.

भाषा की सरहदों को तोड़ते ये गाने एक बार फिर इस बात पर यकीन पक्का करते हैं कि आर्ट, सिनेमा और म्यूजिक किसी एक इलाके या देश के नहीं होते. ये यूनिवर्सल हैं. जिस तरह भारत में पाकिस्तान के कोक स्टूडियो को पसंद किया जाता है, साउथ कोरिया के K-pop फैंस यहां भर के हैं, अमेरिका के जस्टीन बीबर और मरून 5 यहां भी हिट हैं, उसी तरह श्रीलंका का Manike Mage Hithe को लेकर भी यहां उतना ही क्रेज है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×