साउथ दिल्ली के एक गुरुद्वारे में बहुत ही करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच एक्ट्रेस नेहा धूपिया और अंगद बेदी एक दूसरे के हो गए. अंगद बेदी फिलहाल फिल्म एक्टर हैं लेकिन एक जमाने में वो दिल्ली के लिए क्रिकेट खेला करते थे. अंगद पूर्व दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी के बेटे हैं. दिल्ली के कई क्रिकेटर्स अंगद के अच्छे दोस्त हैं लेकिन उन सब में सबसे खास शायद अजय जडेजा और आशीष नेहरा हैं. तभी तो ये दोनों क्रिकेटर्स नेहा धूपिया और अंगद बेदी की शादी में पहुंचे.
नेहा धूपिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'जिंदगी का बेस्ट डिसीजन, आज मैंने अपने बेस्ट फ्रेंड से शादी कर ली.'
छह फरवरी 1983 को जन्मे अंगद बेदी क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे हैं. अंगद अंडर - 19 क्रिकेट भी खेल चुके हैं. शिमला के प्रसिद्ध बिशप कॉटन स्कूल से पढ़ाई करने वाले अंगद बेदी ने दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. उसके बाद मॉडलिंग और एक्टिंग में कैरियर बनाने के लिए सक्रिय हो गये.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)