93वें ऑस्कर अवॉर्ड नॉमिनेशन कई मायनों में ऐतिहासिक रहा. इस नॉमिनेशन को अब तक का सबसे विविध नॉमिनेशन कहा जा रहा है. अकैडमी अवॉर्ड्स के इतिहास में पहली बार बेस्ट डायरेक्टर कैटेगरी में एक से ज्यादा महिलाओं को नॉमिनेशन मिला है. वहीं, रिज अहमद बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेशन पाने वाले पहले मुस्लिम एक्टर बन गए हैं. ऑस्कर अवॉर्ड्स में एशियाई अमेरिकी एक्टर स्टीवन यूं को भी नॉमिनेशन मिला है.
बेस्ट डायरेक्टर में दो महिलाएं नॉमिनेटेड
93वें ऑस्कर अवॉर्ड में बेस्ट डायरेक्टर कैटेगरी में Chloe Zhao और Emerald Fennell को भी नॉमिनेशन मिला है. दोनों का ये नॉमिनेशन महिला डायरेक्टर्स के लिए इंस्पाइरिंग है, क्योंकि इससे पहले कभी एक से ज्यादा महिला को बेस्ट डायरेक्टर के लिए नॉमिनेट नहीं किया गया.
Chloe Zhao को 'नोमैडलैंड' के लिए नॉमिनेट किया गया है. इसी के साथ वो इस कैटेगरी में नॉमिनेट होने वाली पहली नॉन-व्हाइट महिला भी हैं. उन्हें इस फिल्म के लिए ऑस्कर में चार नॉमिनेशन्स मिले हैं- डायरेक्टर, बेस्ट पिक्चर, फिल्म एडिटिंग और अडैप्टेड स्क्रीनप्ले.
फरवरी में हुए गोल्डन ग्लोब्स सेरेमनी में Zhao बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीतने वाली दूसरी महिला बनी थीं.
इससे पहले, ऑस्कर में अब तक केवल पांच महिलाओं को बेस्ट डायरेक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया है, और केवल एक ने ये अवॉर्ड जीता है. साल 2010 में Kathryn Bigelow ने ‘द हर्ट लॉकर’ के लिए ये अवॉर्ड जीता था.
Emerald Fennell को 'प्रॉमिसिंग यंग वुमैन' के लिए बेस्ट डायरेक्टर का नॉमिनेशन मिला है.
93वें ऑस्कर नॉमिनेशन में 70 महिलाओं को 76 नॉमिनेशन्स मिले हैं, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
रिज अहमद और स्टीवन यूं ने भी रचा इतिहास
पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश एक्टर रिज अहमद को फिल्म 'द साउंड ऑफ मेटल' के लिए बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. इसी के साथ अहमद ये नॉमिनेशन पाने वाले पहले मुस्लिम एक्टर बन गए हैं.
वहीं एक्टर स्टीवन यूं को फिल्म 'मिनारी' के लिए नॉमिनेट किया गया है. स्टीवन ये नॉमिनेशन पाने वाले पहले एशियाई अमेरिकी एक्टर बन गए हैं. उनकी फिल्म 'मिनारी' बेस्ट पिक्चर की रेस में भी शामिल है.
कई नॉन-व्हाइट एक्टर्स को नॉमिनेशन
93वें ऑस्कर अवॉर्डस में कई POC (पीपल ऑफ कलर) यानी कि नॉन-व्हाइट लोगों को एक्टिंग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया. इसमें रिज अहमद (द साउंड ऑफ मेटल), स्टीवन यूं (मिनारी), चैटविक बोसमैन (ब्लैक बॉटम), यू जंग यूं (मिनारी), वॉयला डेविस (ब्लैक बॉटम), Daniel Kaluuya (जूडास एंड द ब्लैक मसीहा), लेसली ऑडन जूनियर (वन नाइट इन मयामी) और LaKeith Stanfield (जूडास एंड द ब्लैक मसीहा) शामिल हैं.
93वां ऑस्कर अवॉर्ड 25 अप्रैल को आयोजित होगा. 15 मार्च को प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने इसके नॉमिनेशन्स की घोषणा की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)