ADVERTISEMENTREMOVE AD

दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब,100 Cr. के करीब पहुंची ‘पद्मावत’

भारत के साथ-साथ विदेशों में भी ‘पद्मावत’ खूब पसंद की जा रही है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' आखि‍रकार दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही. तमाम विवादों के बावजूद फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई और फैन्स की तारीफें बटोरने के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर भी अपना जलवा बिखेर रही है.

शनि‍वार तक फिल्म ने 83 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्मों के ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक, रविवार तक फिल्म 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लेगी.

फिल्म बुधवार शाम को कुछ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. उस दिन 5 करोड़ की कमाई की. गुरुवार को देशभर के करीब सभी सिनेमाघरों में रिलीज हुई. उस दिन 19 करोड़ रुपये कमाएं. शुक्रवार को 32 करोड़ की कमाई की. शनिवार वाले दिन 27 करोड़ रुपये कमाएं. इस तरह कुल मिलाकर 83 करोड़ की कमाई की.

भारत के साथ-साथ विदेशों में भी ‘पद्मावत’ खूब पसंद की जा रही है. पाकिस्तान, आयरलैंड, ऑस्‍ट्रेलिया, न्‍यूजीलैंड में फिल्म ने अच्छी कमाई की है.
0

पहरे के बीच किया गया ‘पद्मावत’ को रिलीज

फिल्म रिलीज होने से पहले सिनेमाघरों में तोड़फोड़ की गई. सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया गया. करणी सेना ने देशभर में बंद बुलाया. इस सबके बीच संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत' रिलीज की गई.

करणी सेना और राजपूत संगठनों के हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए कई सिनेमाघरों ने फिल्म को दिखाने से इंकार कर दिया था. हालांकि, जिन सिनेमाघरों में फिल्म लगी, वहां पुलिस बल की तैनाती की गई है.

यह भी पढ़ें: पद्मावत का बदलाः भंसाली की मां पर फिल्म बनाएगी करणी सेना

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×