ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ की शूटिंग खत्म! मुन्ना भैया ने दिए संकेत 

मिर्जापुर के फैंस के लिए अच्छी खबर, कालीन भैया और मुन्ना भैया ने दिए ये संकेत

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वेब सीरीज मिर्जापुर का पहला सीजन काफी हिट हुआ. जिसने भी इसे देखा इसकी जमकर तारीफ हुई. लेकिन पहले सीजन के बाद अब फैंस को मिर्जापुर के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन अब फैंस का यह इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है. मिर्जापुर में सबसे दमदार किरदार निभाने वाले पंकज त्रिपाठी उर्फ कालीन भैय्या ने इसके संकेत दिए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरे सीजन की शूटिंग हुई खत्म?

दरअसल मिर्जापुर में कालीन भैया का किरदार निभाने वाले एक्टर पंकज त्रिपाठी ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने अपने इस ट्वीट में मिर्जापुर के दूसरे सीजन की शूटिंग खत्म होने की तरफ इशारा किया है. उनसे पहले मिर्जापुर में मुन्ना भैया का किरदार निभाने वाले एक्टर देवेन्दु ने एक ट्वीट किया था. देवेन्दु ने पंकज त्रिपाठी के साथ एक फोटो शेयर करते हुए कहा, 'यार बहुत ही मजा आया शूट में, और यह फोटो मेरी फेवरेट है. जल्द मिलते हैं.' इसी फोटो को कोट करते हुए पंकज त्रिपाठी ने ट्वीट किया.

मिर्जापुर एक वेब सीरीज है, जो यूपी के क्राइम और दबंगों पर बनाई गई है. पहला सीजन आते ही काफी हिट हुआ और हर जगह इसकी चर्चा हुई. मिर्जापुर में खासतौर पर मुन्ना भैया (देवेन्दु) और कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) के किरदार को सबसे ज्यादा पसंद किया गया

रिलीज डेट को लेकर चर्चा शुरू

मिर्जापुर के सीजन-2 की रिलीज डेट को लेकर अब चर्चा शुरू हो चुकी है. इसी साल इस बेव सीरीज के रिलीज होने की खबरें थीं. लेकिन अब मिर्जापुर के एक्टर्स के ट्वीट के बाद चर्चा तेज हो चुकी है. लोगों को उम्मीद है कि अगले महीने तक इसका दूसरा सीजन रिलीज हो जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले मिर्जापुर के ऑफिशियल हैंडल से भी पिछले महीने एक ट्वीट किया गया था. जिसमें इसकी शूटिंग का जिक्र किया गया था. इस ट्वीट में लिखा गया था कि 'अब बजेगा पूरा बैंड', कमिंग सून. इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया गया था. जिसमें मिर्जापुर के कुछ सीन भी दिखाए गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×