आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने सोमवार, 12 फरवरी को अपनी आने वाली क्राइम सीरीज 'पोचर' (Poacher) का अवेयरनेस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. आलिया भट्ट 'पोचर' सीरीज की एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं. 'पोचर' सीरीज की कहानी जानवरों के अवैध शिकार पर बेस्ड है.
इंस्टाग्राम पर पोचर प्रोमो शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने कैप्शन में लिखा, "इस अवेयरनेस वीडियो को शूट करने में मुझे आधा दिन से भी कम का वक्त लगा, लेकिन फिर भी यह वीडियो मुझे झकझोर देता है."
अवेयरनेस वीडियो में आलिया कहती हैं, 'अशोक का मर्डर सुबह 9 बजे रिपोर्ट हुआ. इस महीने का तीसरा हादसा. अशोक महज 10 साल का था. उसकी बॉडी को विकलांग कर दिया गया था. उसने अपने हत्यारों तक को देखा नहीं. उनको लगता है कि वो बच जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं होगा. बस इसलिए कि अशोक हम में से एक नहीं था, ये क्राइम छोटा नहीं हो जाता क्योंकि मर्डर मर्डर है."
पोचर सीरीज के पोस्टर में विशाल हाथी के साथ एक महिला पुलिस अधिकारी और दो लोग नजर आ रहे हैं. इसके विपरीत पानी में एक छवि नजर आ रही है, जिसमें कुछ लोग कुल्हाड़ी और बंदूक लिए कुछ लोग नजर आ रहे हैं.
सीरीज को एमी पुरस्कार विजेता रिची मेहता ने डायरेक्ट किया है. पोचर में रोशन मैथ्यू और निमिशा बिंदू अहम किरदारों में नजर आएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)