प्रिया की दीवानगी ऐसी छाई की प्रोड्यूसर डायरेक्टर को स्क्रिप्ट ही बदलनी पड़ गई. प्रिया प्रकाश की आंखों का जादू पूरे देश में सिर चढ़कर ऐसा बोला कि फिल्म में उनका रोल अब बहुत बड़ा हो गया है.
ओरु अडार लव का टीजर इतना वायरल हो गया. अब फिल्म प्रोड्यूसर ने इसका नया टीजर भी उतार दिया है. इसमें प्रिया की कई नई अदाएं हैं और डायरेक्टर को उम्मीद है कि ये सभी बहुत ज्यादा पॉपुलर होने वाली हैं.
इस फिल्म से जुड़े करीबी लोगों का कहना है कि पहले प्रिया प्रकाश वारियर का फिल्म में छोटी भूमिका निभाने वाली थीं लेकिन अब प्रिया प्रकाश का क्रेज देखते हुए डायरेक्टर उमर लुलु ने फैसला किया है कि प्रिया को अब एक मुख्य भूमिका दी जाए.
दरअसल डायरेक्टर प्रिया की पॉपुलैरिटी का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं. फिल्म का जो टीजर लाया गया है उसमें प्रिया के साथ रोशन अब्दुल हैं जो मानिक्या मलरावा पूवी गाने में प्रिया से फ्लर्ट करते दिख रहे हैं.
ये गाना इतना वायरल हो चुका है जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी. नए टीजर में प्रिया और रोशन क्लासरूम में बैठे हैं और एक दूसरे से तरह तरह के हाव भाव के जरिए वार्तालाप कर रहे हैं. इसके बाद प्रिया एक फ्लाइंग किस करती हैं और रोशन बेहोश हो जाते हैं.
इस फिल्म के टीजर को यूट्यूब में 12 घंटे के अंदर करीब 30 लाख लोगों ने देख डाला. वीडियो ने प्रिया प्रकाश वारियर का स्टारडम और बढ़ा दिया है.
प्रिया प्रकाश सिर्फ 18 साल की हैं और त्रिचूर के विमला कॉलेज में फर्स्ट ईयर बीकॉम की स्टूडेंट हैं. रोशन आईसीए कॉलेज में पढ़ते हैं वो एक डांस शो D4 के फाइनेलिस्ट में से एक रह चुके हैं. ये दोनों की पहली फिल्म है.
डायरेक्टर उमर लुलु की पहली फिल्म चंकज एक एडल्ड कॉमेडी थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में सफल रही थी.
ओरु अडार लव फिल्म से जुड़े लोगों के मुताबिक स्कूल कैंपस की प्रेम कहानी है. जिसमें पांच हीरो और पांच हिरोइन हैं. लेकिन अब प्रिया की लोकप्रियता के बाद हालात बदल गए हैं. अब डायरेक्टर प्रिया और रोशन की जोड़ी की भूमिका बढ़ाने की तैयारी में हैं.
फिलहाल फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है और स्क्रिप्ट बदलने का काम जारी है. उम्मीद की जा रही है कि स्क्रिप्ट बदलाव किया जाएगा जिसमें प्रिया के रोल में खासी बढ़ोतरी होगी जिसके बाद ही दोबारा शूटिंग शुरू होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)