ADVERTISEMENTREMOVE AD

संजू का ट्रेलर: नशेड़ी, अय्याश और माशूक जैसे 7 किरदार...दमदार...

जब किसी एक्टर की जिंदगी ही ‘लार्जर देन लाइफ’ हो तो उसपर फिल्म बनना तो लाजमी है. संजय दत्त की जिंदगी कुछ ऐसी ही है...

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड मसाला फिल्म अगर किसी बॉलीवुड सुपरस्टार की असल जिंदगी पर बनी हो तो उसे लेकर बज बढ़ जाता है. बॉलीवुड फिल्म की जान होते हैं 'लार्जर देन लाइफ' किरदार. एक्टर जिसकी जिंदगी में ड्रामा है, एक्शन है, अपराध है वो थ्रिलर होनी ही है. संजय दत्त की जिंदगी कुछ ऐसी ही है, 30 मई को जारी संजू के ट्रेलर में अभिनेता के ड्रग एडिक्शन, ठरक, दोस्ती, अंडरवर्ल्ड कनेक्शन, प्यार, जेल और रिश्तों के ताने-बाने को लेकर एक टोकरी में पेश किया गया है, जिसपर पर तड़का है रणबीर कपूर की एक्टिंग.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म के प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी संजय दत्त के फैन हैं, इसका इजहार दोनों ने हाल ही में एक इंटरव्यू में किया था. ऐसे में ट्रेलर में दिख रहा है कि एक फैन ने अपने स्टार संजू को एक फिल्म गिफ्ट की है.

ट्रेलर में फिल्म के 7 पड़ाव कुछ इस तरह दिखते हैं

ड्रग एडिक्शन: संजय दत्त के ड्रग एडिक्शन से हर बॉलीवुड प्रशंसक वाकिफ है. ट्रेलर में इसका काफी हिस्सा नजर आ रहा है, संजय दत्त बने रणबीर बता रहे हैं कि वो कैसे ड्रग एडिक्शन के चक्कर में फंस गए.

ठरक: ट्रेलर में रिपोर्टर बनी अनुष्का जब संजय दत्त बने रणबीर से पूछती हैं कि अपनी बीवी के अलावा तुम कितनी औरतों के साथ सोए हो...जवाब मिलता है- प्रॉस्टिट्यूट्स को लेकर या छोड़कर....308 तक याद है...सेफ्टी के लिए आप 350 नोट कर लो...

इस सीन में संजय दत्त की पत्नी मान्यता के किरदार में नजर आने वाली दिया मिर्जा भी हैं और पीछे खड़ी होकर मुस्करा रही हैं. जाहिर है कि संजय दत्त के इस पहलू को भी खुलकर पेश किया गया है. शायद फिल्म की मार्केटिंग के लिए ये जरूरी था.

दोस्ती: ट्रेलर में विक्की कौशल को भी अच्छी फुटेज मिली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वो कुमार गौरव के किरदार में दिख रहे हैं. संजय दत्त के बेहद करीबी दोस्त हैं कुमार गौरव. मौज मस्ती के साथ भावुक पहलूओं को भी जोड़ा गया है.

अंडरवर्ल्ड कनेक्शन: बॉलीवुड मसाला में जबतक विलेन की बात न हो मजा नहीं आता. और संजय दत्त तो असल जिंदगी में भी नायक ही नहीं खलनायक भी बन चुके हैं. मुंबई धमाकों से संजय का नाम जोड़ा गया था, हथियार बरामदी के सीन हैं.

प्यार: इस बीच टीना मुनीम से लेकर मान्यता तक के साथ उनके कहे अनकहे रिश्तों को भी ट्रेलर में जगह मिली है. हालांकि, माधुरी दीक्षित का किरदार मिसिंग है.

जेल: जेल के दिनों में कैसी मुसीबतें संजय ने झेली थी, फिल्म में दिखाया गया है. ज्यादा इमोशनल दिखाने के लिए कुछ नाटकीय सीन भी जोड़े से लगते हैं, जैसे टॉयलेट भर जाने के बाद जेल के कमरे में पसरा गंदा पानी...

रिश्ते: संजय दत्त का अपने पिता सुनील दत्त और मां नरगिस के साथ बेहद भावुक रिश्ता था, जिसे फिल्म में उकेरा गया है, सुनील दत्त के किरदार में परेश रावल और नरगिस के किरदार में मनीषा कोइराला नजर आ रही हैं.

इन सबसे अलग रणबीर कपूर के लुक्स से लेकर एक्टिंग में इतने फ्लेवर हैं जो लाजवाब दिखते हैं. रणबीर कपूर खुद में एक कामयाब एक्टर हैं, लेकिन पूरे ट्रेलर में रणबीर में ‘रणबीर’’ नहीं संजय दत्त का किरदार ही हावी लग रहा है.

यहां देखें ट्रेलर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×