ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीनियर एक्टर रवि पटवर्धन का 84 साल की उम्र में निधन

हार्ट अटैक होने के कुछ ही देर बाद रवि पटवर्धन का हुआ निधन

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जाने माने सीनियर एक्टर रवि पटवर्धन का 84 साल की उम्र में निधन हो गया है. पटवर्धन ने कई हिंदी फिल्मों और सीरियल में काम किया. उनके अभिनय को फिल्मी जगत में काफी पसंद किया जाता था. शनिवार रात उन्हें हार्ट अटैक हुआ, जिसके बाद परिवार वालों ने उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया. लेकिन डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा पाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रवि पटवर्धन के बेटे के मुताबिक रात को अचानक उन्हें हार्ट अटैक हुआ, इससे पहले उन्हें सांस लेने में भी कुछ परेशानी हो रही थी. हॉस्पिटल पहुंचते ही सीनयर एक्टर ने कोई भी हरकत करना बंद कर दिया. जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पटवर्धन ने करीब 200 फिल्मों और 100 से ज्यादा सीरियल में काम किया था. जिनमें मराठी और हिंदी दोनों शामिल हैं. 

रवि पटवर्धन को उनकी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता था. उन्होंने तेजाब, झांझर, अंकुश, बंधन और इसी तरह की कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन मराठी शो अग्गाबाई सासुबाई के लिए उन्हें याद किया जाता है. उनका निधन मराठी टीवी इंडस्ट्री के लिए भी एक बड़ा झटका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×