ADVERTISEMENTREMOVE AD

...तो इस वजह से स्वरा भास्कर ने बंद कर दिया ट्विटर अकाउंट

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपने ट्विटर अकाउंट को बंद करने का कारण बताया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपने ट्विटर अकाउंट को बंद करने का कारण बताया है. स्वरा के मुताबिक, उन्हें ट्विटर की लत लग गई थी, जिसकी वजह से वो अपनी छुट्टियों का लुत्फ भी नहीं उठा पा रही थीं. ऐसे में उन्होंने अस्थाई तौर पर अकाउंट को डिएक्टिवेट किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर अपनी राय खुलकर जाहिर करने वाली स्वरा भास्कर का अकाउंट अचानक गायब हो गया था. तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, ऐसी खबरें थी कि स्वरा केंद्र सरकार की आलोचना करने की वजह से ट्रॉलिंग का शिकार हो रही थीं और इसलिए उन्होंने ट्विटर डिएक्टीवेट कर दिया. कुछ यूजर्स का दावा था कि खुद ट्विटर ने उनके अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है.

यूरोप में छुट्टियां मना रही हैं स्वरा भास्कर

फिलहाल, स्वरा यूरोप में छुट्टियां मना रही हैं और उनका कहना है कि भारत वापस आने के बाद वो फिर ट्विटर पर आएंगी.

मैंने इसे डिएक्टीवेट कर दिया है. कुछ समय के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म की लत से दूर हूं. अगले सप्ताह भारत आने के बाद दोबारा वापस इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आऊंगी.

एक्ट्रेस ने कहा, '' मैं अपनी छुट्टियों का आनंद नहीं उठा पा रही थी और हर समय टि्वटर पर ये देख रही थी कि भारत में क्या हो रहा है. मुझे ऐसा महसूस हुआ कि मुझे इसकी लत लग गई है.'' बता दें कि स्वरा भास्कर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी काफी सक्रिय हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×