ADVERTISEMENTREMOVE AD

The Railway Men का टीजर: भोपाल गैस कांड पर आ रही है वेब सीरीज

फिल्म भोपाल स्टेशन के रेलवे कर्मचारियों पर है, जिन्होंने 1984 की भोपाल गैस त्रासदी के दौरान कई लोगों की जान बचाई थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यश राज फिल्म्स (YRF) ने द रेलवे मैन (The Railway Men) नाम से अपनी पहली ओटीटी वेब सीरीज की घोषणा की है. यह फिल्म भोपाल रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों को एक श्रद्धांजलि के रूप में है, जिन्होंने 1984 की भोपाल गैस त्रासदी के दौरान कई लोगों की जान बचाई थी. इस सीरीज के निर्देशक शिव रवैल हैं और इसमें आर माधवन (R Madhavan), इरफान खान के बेटे बाबिल खान (Babil Khan), के के मेनन (Kay Kay Menon) और दिव्येंदु शर्मा (Divyenndu Sharma) नजर आएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

YRF ने भोपाल गैस त्रासदी के 37 साल बाद, द रेलवे मेन वेब सीरीज का टीजर जारी किया है जिसमें ““Courage. Grit. Resilience. Saluting #TheRailwayMen लिखा गया है. आगे लिखा है कि शिव रावेल द्वारा निर्देशित YRF की पहली ओटीटी वेब सीरीज 1984 भोपाल गैस त्रासदी के गुमनाम नायकों को सलाम करती है - जो 02 दिसंबर 2022 से स्ट्रीम होगी.

0
YRF के सीनीयर वाइस प्रेसिडेंट अक्षय विधानी ने एक बयान में कहा, "भोपाल गैस त्रासदी दुनिया की सबसे खतरनाक औद्योगिक आपदा है, जिसने 37 साल पहले शहर में आई त्रासदी के बाद से कई लोगों को गंभाीर रूप से प्रभावित किया. YRF दर्शकों के लिए सर्वश्रेष्ठ कहानियों को विकसित करने की लगातार कोशिश करता है और यह त्रासदी के गुमनाम नायकों को हमारी श्रद्धांजलि है, जो उस दुर्भाग्यपूर्ण दिन पर हजारों लोगों की जान बचाने के बावजूद, दुनिया भर के लोगों के लिए अभी भी अज्ञात हैं.”

यशराज फिल्म्स एक साल में ओटीटी पर पांच फिल्में जारी करेगी.

बता दें कि 2 दिसंबर 1984 की रात को भोपाल में यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड के कीटनाशक प्लांट में एक गैस का रिसाव हुआ था, जिससे मिथाइल आइसोसाइनेट (MIC) गैस निकली जो अत्यधिक जहरीली है. माना जाता है कि इस त्रासदी से हजारों लोग प्रभावित हुए थे और उसका असर लंबे समय तक लोगों के स्वास्थ्य पर देखने को मिला.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×