ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘वीरे दी वेडिंग’ ट्रेलर रिव्यू:लड़कियों के मुंह से गाली, लो सुन लो

लड़कियों के मुंह से गाली सुन कान सुन्न हो जाते हैं क्या?

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

‘वीरे दी वेडिंग’ का ट्रेलर लाॅन्च हो गया है. ट्रेलर में जो दिख रहा है, उसके मुताबिक 4 लड़कियां दोस्त हैं. हर बात शेयर करती हैं. घूमती-फिरती, खिलखिलाती हैं. गाॅसिप करती हैं. एक सीन में सोनम कपूर के मुंह से गाली निकलती है और इधर ट्रेलर देखने वालों का रिएक्शन ..यार लड़कियां भी ऐसे बातचीत करती हैं क्या?

एक बार ट्रेलर देख लें तब आगे की बात की जाएगी-

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रेलर में सोनम कपूर एक डायलॉग बोलती नजर आ रही हैं कि कितना भी पढ़ लो ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन लेकिन जब तक ******* मंगलसूत्र गले में नहीं लगता न तब तक लाइफ कंप्लीट नहीं होती.

सुना? पूरे ट्रेलर को देखने के दौरान और गालियां भी सुनी होंगी. माना कि गाली देना बुरी बात है, सभ्य बातचीत का हिस्सा नहीं होना चाहिए. माना कि गाली देने से महिला सशक्तिकरण भी नहीं हो जाता. लेकिन लड़कियां दे दें, तो वो ‘बुरी बात’ से ‘ज्यादा बुरी बात’ हो जाती है क्या? 

वैसे, ट्रेलर के अंत में ‘आॅर्गेज्म’ की हिंदी भी बताई गई है!

फिल्म की ये 4 महिला कैरेक्टर इंडिपेंडेट दिख रही हैं. वो आपस में हर तरह की बातें करती हैं, गाली-गलौज, लव, सेक्स, रिलेशनशिप सब शामिल है. लेकिन शादी, मंगलसूत्र, बाराती और फैमिली से चिढ़ी हुई मालूम पड़ती हैं. क्योंकि वो मंगलसूत्र से बंधने वाले रिश्ते में नहीं बंधना चाहतीं. ‘बहू’ के लिए शाॅपिंग, गिफ्ट के जरिए खुशियों को खरीदने पर भरोसा नहीं करती.

0

वैसे तो लड़कियों को हर जगह खुल कर बात करने की आजादी होनी चाहिए. फिर कम से कम स्क्रीन के अंदर, इन हमउम्र दोस्तों को सेक्स और गालियों के साथ बात करते देख क्यों नाक-भौं सिकोड़ना. यह ट्रेलर देखना एक रिफ्रेशमेंट की तरह है, जहां टिपिकल हीरो-हिरोइन के प्रेम कहानी वाले एंगल के बिना भी एंटरटेनमेंट दिख रहा है.

बाॅलीवुड में मेल बाॅन्डिंग, चड्डी-बडी वाले लड़कों की दोस्ती के कॉन्‍सेप्ट वाली फिल्मों की तो भरमार है, लेकिन फीमेल बाॅन्डिंग लीड वाली फिल्में काफी कम दिखती हैं.

‘वीरे दी वेडिंग’ फीमेल सेंट्रिक फिल्म है, जो बेहद मजेदार होने वाली है. मजेदार तरीके से एक लड़की की जरूरत और सोच को सामने रख रही है. लीड रोल में सोनम कपूर, करीना कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया को कास्ट किया गया है. फिल्म 1 जून को रिलीज हो रही है.

और हां फिल्म देखने के लिए कोई डिग्री नहीं चाहिए!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×