ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंदिरा गांधी की बायोपिक होगी एक वेब सीरीज: विद्या बालन

एक वेब सीरीज सागारिका घोष की किताब “इंदिरा: इंडियाज मोस्ट पावरफुल प्राइम मिनिस्टर” पर बनेगी

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

विद्या बालन ने कहा है कि इंदिरा गांधी की जिस बोयपिक पर वो काम कर रही हैं वो वह फिल्म न होकर एक वेब सीरीज होगी. इस साल जनवरी में ये घोषणा हुई थी कि सागारिका घोष की किताब इंदिरा: इंडियाज मोस्ट पावरफुल प्राइम मिनिस्टर पर फिल्म बनेगी और विद्या बालन इस फिल्म में इंदिरा गांधी का रोल निभाएंगी लेकिन अब खुद विद्या ने कंफर्म कर दिया है कि वो इस विषय पर वेब सीरीज बनाने जा रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिड डे से बातचीत के दौरान विद्या बालन ने कहा “इस विषय पर फिल्म को बनाने के लिए बहुत सारा मैटीरियल मौजूद है, इसलिए हमने तय किया कि हम इस पर वेब सीरीज बनाने जा रहे हैं. अभी यह तय नहीं है कि कितने एपिसोड होंगे, अभी हम टीम इकट्ठी कर रहे हैं”

हमें यह भी जानकारी मिली है कि रॉनी स्क्रूवाला इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं, अभी यह रिसर्च स्टेज पर ही है. इसकी तारीख प्रोडक्शन शुरू होने के बाद ही तय होगी. जब विद्या बालन से पूछा गया कि क्या वे इस फिल्म को बनाने के लिए गांधी परिवार की इजाजत मांगेंगी? इस पर विद्या ने भरोसे के साथ जवाब देते हुए कहा कि चूंकि फिल्म किताब पर आधारित है, इसलिए इजाजत लेने की जरूरत नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×