वेब सीरीज तांडव को लेकर विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है. यूपी में एफआईआर दर्ज होने के बाद इस सीरीज को लेकर हर दिन विरोध तेज हो रहा है. बढ़ते विरोध के बीच अब तांडव के मेकर्स ने माफी भी मांग ली है. खुद डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने एक ट्वीट में माफी वाला लेटर पोस्ट किया है. जिसमें वेब सीरीज के तमाम क्रू और मेकर्स की तरफ से माफी मांगी गई है.
मेकर्स ने क्या कहा?
वेब सीरीज तांडव के मेकर्स का कहना है कि उनका मकसद किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो इसके लिए वो माफी मांगते हैं. साथ ही बताया गया कि सीरीज पर आने वाले तमाम रिएक्शन को मॉनिटर किया जा रहा है और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भी शिकायतों की जानकारी दी है.
जैसा कि लगभग हर फिल्म और वेब सीरीज की शुरुआत में लिखा जाता है कि इसका किसी भी घटना से कोई संबंध नहीं है, उसी तरह मेकर्स ने भी कहा है कि इसका किसी भी व्यक्ति या फिर घटना से कोई लेना-देना नहीं है, ये सिर्फ एक फिक्शन है. इससे किसी भी व्यक्ति, समुदाय, जाति या धर्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश नहीं की गई है. लेकिन अगर अनजाने में किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो इसके लिए बिना शर्त माफी मांगते हैं.
बीजेपी नेता बोले- जेल तो भिजवाकर रहेंगे
मेकर्स की तरफ से इस माफीनामे के बाद बीजेपी के नेता राम कदम ने कहा कि वो इसके बाद भी चुप नहीं बैठेंगे. उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि वो अमेजन समेत सभी लोगों को जेल भेजकर रहेंगे. बीजेपी नेता ने कहा कि इस माफी से काम नहीं चलेगा. साथ ही कहा कि बैन अमेजन प्रोडक्ट्स अभियान को और तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा.
बता दें कि अमेजन की वेब सीरीज तांडव को लेकर कहा जा रहा है कि इससे हिंदू धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. साथ ही कहा गया है कि इसमें आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है. इसे लेकर सबसे पहले लखनऊ में एक एफआईआर दर्ज हुई. जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. यहां तक कि यूपी पुलिस की एक टीम मुंबई भेज दी गई है. इस मामले को लेकर सोमवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में एक बैठक हुई, जिसमें वेब सीरीज के मेकर्स ने भी हिस्सा लिया और अपना पक्ष रखा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)