ADVERTISEMENTREMOVE AD

'Oscars में 'थप्पड़ कांड' के बाद विल स्मिथ ने शो छोड़ने से इनकार किया' - अकैडमी

अकैडमी का कहना है कि उसने मानकों के उल्लंघन को लेकर स्मिथ के खिलाफ "कार्यवाही" शुरू कर दी है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

94वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में हुए 'थप्पड़ कांड' को लेकर अकैडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने नया बयान जारी किया है. अकैडमी का कहना है कि एक्टर विल स्मिथ के होस्ट क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के बाद, अकैडमी ने स्मिथ को वहां से जाने के लिए कहा था, लेकिन स्मिथ ने इनकार कर दिया था.

अकैडमी का ये भी कहना है कि उसने अकैडमी के मानकों के उल्लंघन को लेकर स्मिथ के खिलाफ "अनुशासनात्मक कार्यवाही" शुरू की है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अकैडमी ने एक बयान में कहा, "मिस्टर स्मिथ से सेरेमनी छोड़ने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया, हम ये भी मानते हैं कि हम स्थिति को अलग तरीके से संभाल सकते थे."

अकैडमी ने कहा कि 18 अप्रैल को होने वाली बोर्ड की अगली बैठक में इस पर कार्रवाई की जा सकती है. बयान में ये भी कहा गया है कि इसमें "निलंबन, निष्कासन या अन्य प्रतिबंध" शामिल हो सकते हैं.

इसने सीधे रॉक, साथ ही नॉमिनेटेड लोगों, गेस्ट और ऑडियंस से माफी मांगी. इससे पहले अकैडमी ने ट्वीट कर कहा कि वो किसी भी रूप की हिंसा को स्वीकार नहीं करती है.

विल स्मिथ ने क्यों मारा रॉक को थप्पड़?

ऑस्कर अवॉर्ड में एक्टर और स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ की हेयर लॉस प्रॉब्लम Alopecia पर होस्ट क्रिस रॉक ने एक जोक किया था, जिसके बाद विल स्मिथ गुस्से में स्टेज पर पहुंचे थे और रॉक को एक जोरदार थप्पड़ मारा था. इसके बाद जब स्मिथ को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला तो उन्होंने अपनी हरकत के लिए स्टेज पर माफी मांगी.

फिर सोशल मीडिया पर भी उन्होंने एक लंबे-चौड़े पोस्ट में सभी से माफी मांगी. अपनी माफी में स्मिथ ने कहा कि उनका बर्ताव अस्वीकार्य था. उन्होंने कहा, "क्रिस, मैं सार्वजनिक रूप से आपसे माफी मांगना चाहता हूं. मैं गलत था."

विल स्मिथ को फिल्म 'किंग रिचर्ड' में उनकी परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला. ये उनका पहला ऑस्कर अवॉर्ड है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×