ADVERTISEMENTREMOVE AD

घरेलू हिंसा केस:हनी सिंह से कोर्ट ने मांगी टैक्स रिटर्न, 'कानून से ऊपर कोई नहीं'

Honey Singh से कोर्ट ने मांगी मेडिकल रिपोर्ट और टैक्स रिटर्न

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली की एक अदालत ने गायक-अभिनेता हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) को उनकी पत्नी द्वारा घरेलू हिंसा मामले में अगली सुनवाई की तारीख 3 सितंबर तय की है. हनी सिंह पर उनकी पत्नी शालिनी तलवार ने पिछले दिनों महिलाओं के संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाया था.

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक हनी सिंह के वकील ने व्यक्तिगत छूट के लिए चिकित्सा कारणों का हवाला दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली कोर्ट ने हनी सिंह के वकील को एक मेडिकल रिपोर्ट (Medical Report) और आयकर रिटर्न पेश करने का निर्देश दिया है, जिसमें कहा गया है कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है. वकील ने आश्वासन दिया कि वे मेडिकल और आयकर रिकॉर्ड दाखिल करेंगे.

0

केस के साथ करोड़ों का मुआवजा

हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था और साथ में 20 करोड़ रूपए के मुआवजे की मांग भी की थी. रिपोर्ट के मुताबिक शिकायत में उनके माता-पिता का नाम भी शामिल हैं, जिसमें उन पर शारीरिक और भावनात्मक शोषण का आरोप लगाया गया है. तलवार ने सिंह पर अपनी वैवाहिक स्थिति को छिपाने का भी आरोप लगाया. शालिनी ने अपनी याचिका में पिछले 10 साल से शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए कहा कि वह असभ्य, क्रूर, आक्रामक, तिरस्कारपूर्ण और अपमानजनक हो गया है.

यो यो हनी सिंह (मूल नाम हिरदेश सिंह) और शालिनी तलवार ने जनवरी 2011 में शादी रचाई थी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हनी सिंह ने एक बयान जारी कर आरोपों को झूठा और दुर्भावनापूर्ण बताया और लिखा कि मैं खुद पर और अपने परिवार पर लगाए गए झूठ आरोपों से दुःखी हूं. ये आरोप मेरी पत्नी ने लगाए हैं जो मेरे 20 साल से मेरे परिवार का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में हर कोई शालिनी और उनके रिश्ते के बारे में जानता है, क्योंकि हमेशा हम दोनो साथ में शूटिंग इवेंट्स और मीटिंग में जाते रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×