दिल्ली की एक अदालत ने गायक-अभिनेता हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) को उनकी पत्नी द्वारा घरेलू हिंसा मामले में अगली सुनवाई की तारीख 3 सितंबर तय की है. हनी सिंह पर उनकी पत्नी शालिनी तलवार ने पिछले दिनों महिलाओं के संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाया था.
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक हनी सिंह के वकील ने व्यक्तिगत छूट के लिए चिकित्सा कारणों का हवाला दिया.
दिल्ली कोर्ट ने हनी सिंह के वकील को एक मेडिकल रिपोर्ट (Medical Report) और आयकर रिटर्न पेश करने का निर्देश दिया है, जिसमें कहा गया है कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है. वकील ने आश्वासन दिया कि वे मेडिकल और आयकर रिकॉर्ड दाखिल करेंगे.
केस के साथ करोड़ों का मुआवजा
हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था और साथ में 20 करोड़ रूपए के मुआवजे की मांग भी की थी. रिपोर्ट के मुताबिक शिकायत में उनके माता-पिता का नाम भी शामिल हैं, जिसमें उन पर शारीरिक और भावनात्मक शोषण का आरोप लगाया गया है. तलवार ने सिंह पर अपनी वैवाहिक स्थिति को छिपाने का भी आरोप लगाया. शालिनी ने अपनी याचिका में पिछले 10 साल से शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए कहा कि वह असभ्य, क्रूर, आक्रामक, तिरस्कारपूर्ण और अपमानजनक हो गया है.
यो यो हनी सिंह (मूल नाम हिरदेश सिंह) और शालिनी तलवार ने जनवरी 2011 में शादी रचाई थी.
हनी सिंह ने एक बयान जारी कर आरोपों को झूठा और दुर्भावनापूर्ण बताया और लिखा कि मैं खुद पर और अपने परिवार पर लगाए गए झूठ आरोपों से दुःखी हूं. ये आरोप मेरी पत्नी ने लगाए हैं जो मेरे 20 साल से मेरे परिवार का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में हर कोई शालिनी और उनके रिश्ते के बारे में जानता है, क्योंकि हमेशा हम दोनो साथ में शूटिंग इवेंट्स और मीटिंग में जाते रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)