ADVERTISEMENTREMOVE AD

कनिका कपूर की अस्पताल से छुट्टी,14 दिन घर में क्वॉरंटीन रहना होगा

कनिका कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. कनिका कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं, जिसके बाद उन्हें लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वो पिछले 20 मार्च से अस्पताल में थीं. उनके 4 टेस्ट पॉजिटिव आए थे, लेकिन पांचवां और छठा टेस्ट निगेटिव आने के बाद कनिका को अस्पताल से छुट्टी मिली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कनिका अस्पताल से तो डिस्चार्ज हो गई हैं, लेकिन उन्हें 14 दिन तक अपने घर नें क्वॉरंटीन रहना होगा. 

कई पार्टियों में शामिल हुई थीं कनिका

बता दें कि मार्च में ही कनिका लंदन से लौटी थीं और उन्होंने कई पार्टियां अटेंड की, जिसके बाद वो कोरोना पॉजिटिव पाई गईं. कनिका के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आते ही यूपी में हड़कंप मच गया था. वो जिस-जिस पार्टी में गई थीं वहां कई नेता और हाई प्रोफाइल लोग शामिल हुए थे, जिसमें राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके बेटे भी शामिल थे.

हालात ऐसे हो गए कि कनिका के संपर्क में आए कई लोगों को आइसोलेशन में जाना पड़ा.

20 मार्च को कनिका को लखनऊ के संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (SGPIMS) में क्वॉरन्टीन में रखा गया. कनिका ने स्टाफ पर उनसे सही तरीके से नहीं पेश आने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उनका कमरा काफी गंदा है और उनसे अपराधी जैसा बर्ताव किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-COVID19: दुनियाभर में करीब 70,000 मौतें, अमेरिका में हालात बदतर

कनिका पर अधिकारियों से यात्रा छिपाने का भी आरोप लगा था, जिससे उन्होंने इनकार कर दिया. कनिका ने द टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा था कि मुंबई एयरपोर्ट पर उनकी पूरी तरह से स्क्रीनिंग हुई थी. कनिका ने कहा कि उस दौरान उनमें COVID-19 के कोई लक्षण नहीं थे.

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस: भारत में कन्फर्म केस का आंकड़ा 4000 पार, 109 मौत

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×